अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी ने भेजा समन

  • Post By Admin on Sep 14 2025
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी ने भेजा समन

मुंबई : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी ने समन भेजा है। उन्हें 16 सितंबर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होने का आदेश दिया गया है।

ईडी की जांच में सामने आया है कि उर्वशी रौतेला ने ‘वनएक्सबेट’ नामक सट्टेबाजी ऐप का प्रचार किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध है। इसी आधार पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही, पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती को भी अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में समन भेजा गया है और उन्हें 15 सितंबर को मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

ईडी का उद्देश्य यह समझना है कि ये सेलेब्रिटी अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म के प्रचार में किस हद तक शामिल थे। एजेंसी ने पिछले सप्ताह भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन से भी इसी मामले में पूछताछ की थी। इसके अलावा, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी पिछले महीने इस संबंध में जानकारी ली गई थी।

जांच में यह भी देखा जा रहा है कि इन सितारों को विज्ञापन शुल्क मिला या नहीं और उनके प्लेटफॉर्म से संपर्क के तरीके क्या थे। एजेंसी ने गूगल और मेटा (फेसबुक) के प्रतिनिधियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।

ईडी की यह कार्रवाई अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में सेलिब्रिटी की भूमिका को स्पष्ट करने के उद्देश्य से की जा रही है।