महालक्ष्मी के 50 टुकड़े करके पश्चिम बंगाल भागा अपराधी
- Post By Admin on Sep 24 2024

बेंगलुरु : बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके में महालक्ष्मी नामक एक महिला की हत्या का मामला सामने आया हैI हत्या करके शव के 50 से ज्यादा टुकड़े किए गए और फ्रिज में रख दिया गयाI इस खौफनाक महालक्ष्मी मर्डर कांड की जांच पुलिस कर रही हैI मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैंI पुलिस के अनुसार, मल्लेश्वरम इलाके की एक बिल्डिंग में हत्या कर शव के 50 से अधिक टुकड़े किये गए, जो एक फ्रिज से बरामद हुए हैंI बेंगलुरु पुलिस ने अशरफ नाम के शख्स को हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ की थी जिसे महालक्ष्मी के पति ने आरोपी बताया थाI पहले खबर आई थी कि महिला के शव के 30 टुकड़े किये गये हैंI
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि 29 वर्षीय महिला की नृशंस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द पकड़ लिया जाएगाI पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की पहचान मुख्य संदिग्ध के रूप में की हैI महालक्ष्मी की मां और बहन को उनके घर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिलीI बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से अलग रह रही थीI
गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि कुछ जानकारी पहले ही एकत्र कर ली गई है, जिसे मैं अभी नहीं बता सकता, लेकिन हम जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल लोगों को पकड़ लेंगेI उन्होंने आरोपी के पश्चिम बंगाल से होने का संकेत दियाI मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस संदिग्धों को पकड़ती है और उनसे पूछताछ करती हैI यदि कोई (अपराध कबूल कर लेता है) तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगाI मृत महिला के अलग रह रहे पति ने उसके एक परिचित व्यक्ति पर वारदात में शामिल होने का संदेह जताया हैI
सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर चल रही है कि अपराधियों का पता लगाने के लिए कई जांच दल बनाए गए हैंI अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कुछ टीम देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच गई हैंI बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही हैI मुख्य संदिग्ध की पहचान हो गई है, लेकिन हम उसे अभी तक नहीं पकड़ पाए हैंI संदिग्ध के पश्चिम बंगाल में होने के सुराग मिलने के बाद पुलिस की एक टीम उस राज्य में भेजी गई हैI बताया जा रहा है कि संदिग्ध बेंगलुरु में काम करता था और महिला की हत्या के बाद से ही लापता हैI
इस बीच, पीड़िता के अलग हुए पति हेमंत दास को अशरफ नामक व्यक्ति पर संदेह था, जिसके साथ महालक्ष्मी का कथित तौर पर संबंध थाI पुलिस ने अशरफ से पूछताछ की, लेकिन उसे जाने दिया, क्योंकि पाया गया कि वह पिछले कुछ महीनों से पीड़िता के संपर्क में नहीं थाI सोमवार को पुलिस ने अशरफ और अन्य संदिग्धों से पूछताछ कीI सूत्रों ने यह भी बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से महालक्ष्मी के संपर्क में नहीं है, जबकि उसके मोबाइल की जांच की जा रही हैI