बीजेपी नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे की संदिग्ध मौत से सनसनी, पुलिस कर रही जांच
- Post By Admin on May 14 2025

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे प्रीतम दासगुप्ता उर्फ श्रृंजय की रहस्यमय हालात में मौत से हड़कंप मच गया है। 28 वर्षीय श्रृंजय का शव आज सुबह कोलकाता के न्यूटाउन इलाके के शापुरजी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
रहस्यमयी हालात में मिली लाश, आत्महत्या की आशंका
पुलिस के मुताबिक, प्रीतम दासगुप्ता उर्फ श्रृंजय एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे और फ्लैट में अकेले रहते थे। शुरुआती जांच में उनकी गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
मां से संबंधों में तनाव, नशे की लत का था आदी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रीतम विभिन्न नशों का आदी था और इसे लेकर अक्सर उसकी मां रिंकू मजूमदार से विवाद होता था। करीबी सूत्रों के अनुसार, रिंकू ने अपने बेटे को कई बार समझाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका।
शादी में शामिल नहीं हो सका था बेटा
गौरतलब है कि रिंकू मजूमदार और दिलीप घोष ने 18 अप्रैल को विवाह किया था, लेकिन प्रीतम उस वक्त राज्य से बाहर होने के कारण शादी में शामिल नहीं हो सके थे। उन्होंने फोन पर अपनी मां को शुभकामनाएं दी थीं और जल्द मिलने का वादा किया था।
घटनास्थल का मंजर
सोमवार रात प्रीतम अपने एक दोस्त और गर्लफ्रेंड के साथ फ्लैट पर पार्टी कर रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह फ्लैट का रसोइया जब पहुंचा तो उसने प्रीतम को अपने कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा पाया, जबकि उसका दोस्त पास में बैठकर पैरों की मालिश कर रहा था।
दिलीप घोष का भावुक बयान
मौत की खबर सुनकर दिलीप घोष और उनकी पत्नी रिंकू मजूमदार आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचे। दिलीप घोष को दुखी मन से यह कहते सुना गया, "अकल्पनीय, ऐसा एक दिन आएगा, मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मुझे बेटे का सुख नहीं मिल सका!" वहीं, रिंकू मजूमदार ने कहा कि उनका बेटा हम दोनों के विवाह से खुश था और मदर्स डे पर उनके लिए उपहार भी लेकर आया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस रहस्यमयी मौत के पीछे की असली वजह जानने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या किसी और वजह से प्रीतम की मौत हुई है। इस बीच, दिलीप घोष के परिवार में गहरा शोक का माहौल है।