सोना तस्करी करते पकड़ी गई कन्नड़ फिल्म की एक्ट्रेस, खुद को बताया IPS की बेटी

  • Post By Admin on Mar 05 2025
सोना तस्करी करते पकड़ी गई कन्नड़ फिल्म की एक्ट्रेस, खुद को बताया IPS की बेटी

बेंगलुरु : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 3 मार्च की रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या के कब्जे से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। रान्या को अपनी लगातार अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं के कारण डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की निगरानी में रखा गया था। जब वह दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंची, तब उन्हें गिरफ्तार किया गया।

रान्या ने खुद को बताया IPS अफसर की बेटी

सूत्रों के अनुसार, रान्या राव ने एयरपोर्ट पर पहुंचे जाने के बाद पुलिस कर्मियों से अपने घर ड्रॉप करने की मांग की। उसने खुद को डीपीजी (डिप्टी पुलिस जनरल) के अधिकारी की बेटी बताकर पुलिस से मदद की कोशिश की। डीआरआई के अधिकारियों का कहना है कि अब वे यह जांच कर रहे हैं कि क्या पुलिस कर्मियों को अनजाने में तस्करी के नेटवर्क का हिस्सा बनाया गया था या वे इस मामले में जानबूझकर शामिल थे।

तस्करी का बड़ा मामला

डीआरआई की तफ्तीश के मुताबिक रान्या राव पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर रही थी और उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। अब यह साफ हो चुका है कि अभिनेत्री ने सोने की तस्करी के लिए दुबई से बेंगलुरु तक तस्करी की योजना बनाई थी।

वहीं रान्या की गिरफ्तारी और इस मामले के बाद डीआरआई इस तस्करी नेटवर्क के विस्तृत रूप से खुलासे की तैयारी कर रहा है और जांच में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। यह मामला कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़े झटके के रूप में सामने आया है, जहां एक प्रमुख अभिनेत्री इस गंभीर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई है