आईटी कर्मचारी ने टमाटर के नुकसान के बाद चुराए 57 लैपटॉप

  • Post By Admin on Sep 18 2024
आईटी कर्मचारी ने टमाटर के नुकसान के बाद चुराए 57 लैपटॉप

बेंगलुरु : बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है I जहाँ एक निजी कंपनी में बतौर एडमिनिस्ट्रेटर कार्यरत 29 वर्षीय टेकी ने कंपनी के 57 लैपटॉप चुरा लिए। यह घटना तब सामने आई जब CCTV फुटेज में साफ-साफ देखा गया कि उस कर्मचारी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।

CCTV फुटेज में देखा गया कि वह कर्मचारी दिन के समय लैपटॉप को कंपनी के परिसर से बाहर ले जाता था। उसकी चोरी की हरकतों के कारण कंपनी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब फुटेज की जांच की, तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और ₹22 लाख कीमत के 50 लैपटॉप तमिलनाडु के एक स्टोर से बरामद किया गया। 

बकौल आरोपी, उसने पहले टमाटर की खेती शुरू की थी,  लेकिन वह असफल रही। टमाटर की फसल से हुए नुकसान का कर्ज़ चुकाने के लिए उसने चोरी की थी।