बाबरी विध्वंस पर उद्धव सेना के रुख से नाराज सपा, महाविकास आघाड़ी से हटने का ऐलान

  • Post By Admin on Dec 07 2024
बाबरी विध्वंस पर उद्धव सेना के रुख से नाराज सपा, महाविकास आघाड़ी से हटने का ऐलान

मुंबई : समाजवादी पार्टी (सपा) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (MVA) से अलग होने का निर्णय लिया है। सपा के महाराष्ट्र इकाई प्रमुख और विधायक अबू आजमी ने शनिवार को इस बात की घोषणा की। उन्होंने शिवसेना (UBT) पर "हिंदुत्व एजेंडा" अपनाने और बाबरी मस्जिद विध्वंस की सराहना करने का आरोप लगाया।

अबू आजमी ने कहा, "शिवसेना (UBT) ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट और विज्ञापन दिए। यह स्पष्ट करता है कि उनकी सोच भाजपा से अलग नहीं है। ऐसे में सपा को इस गठबंधन में बने रहने का कोई कारण नहीं दिखता।"

'हिंदुत्व एजेंडे' का आरोप

आजमी ने दावा किया कि शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं को हिंदुत्व के मुद्दे को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि एमवीए में सीट बंटवारे और प्रचार के दौरान किसी तरह का तालमेल नहीं था, जिससे गठबंधन कमजोर हुआ।

शिवसेना (UBT) के नेता मिलिंद नार्वेकर द्वारा बाबरी विध्वंस से जुड़ी पोस्ट ने सपा की नाराजगी को और बढ़ा दिया। नार्वेकर ने एक तस्वीर साझा करते हुए शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा था कि “मुझे गर्व है उन लोगों पर जिन्होंने यह किया।”

अखिलेश यादव से चर्चा का जिक्र

आजमी ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि "ऐसे गठबंधन का हिस्सा बने रहना हमारी पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है।"

गठबंधन में बढ़ी खाई

महाविकास आघाड़ी में शिवसेना (UBT), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस प्रमुख दल हैं। सपा 2019 में इस गठबंधन में शामिल हुई थी लेकिन अब अबू आजमी के इस बयान से गठबंधन में खटास बढ़ गई है।

शिवसेना (UBT) और कांग्रेस की प्रतिक्रिया लंबित

एमवीए के अन्य दलों की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, सपा के इस फैसले से गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो गए हैं।