रणवीर अल्लाहबादिया के स्पोर्ट में उतरी राखी सावंत, कहा उसे माफ़ कर दो  

  • Post By Admin on Feb 11 2025
रणवीर अल्लाहबादिया के स्पोर्ट में उतरी राखी सावंत, कहा उसे माफ़ कर दो  

मुंबई : फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में अपने आपत्तिजनक कमेंट्स के कारण आलोचनाओं का शिकार हो गए हैं। शो में एक कंटेस्टेंट से किए गए भद्दे सवाल के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है और शो का वह एपिसोड यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसके अलावा, रणवीर और अन्य शो के जजों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। इस विवाद के बीच, रणवीर को ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत का समर्थन मिला है।

राखी सावंत ने की रणवीर अल्लाहबादिया को माफ करने की अपील 

रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी और इसे अनुचित ठहराया। उनका यह वीडियो वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने के बाद, राखी सावंत ने रणवीर को माफ करने की अपील की। राखी ने रणवीर के माफी वाले पोस्ट पर अपने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, “उसे माफ कर दो यार। अगर ऐसा हो गया तो ठीक है। कभी-कभी उसे माफ कर दो। मुझे पता है कि उसने गलत किया, लेकिन उसे माफ कर दो।”

रणवीर ने माफी मांगते हुए कहा, ‘मैं बेहतर होने का वादा करता हूं’

रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने माफी वीडियो में कहा, “मेरा कॉमेंट ना सिर्फ अनुचित था, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है, मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं।” उन्होंने आगे कहा कि वह इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बेहतर तरीके से करना चाहते हैं और परिवार का सम्मान करना उनका प्राथमिक उद्देश्य है। रणवीर ने यह भी बताया कि उन्होंने वीडियो के निर्माताओं से असंवेदनशील अंशों को हटाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, “मैं बस बेहतर होने का वादा करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप मुझे माफ करेंगे।”

राखी का शो में विवादित मोमेंट

यह पहली बार नहीं है जब राखी सावंत ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में चर्चा का विषय बनी हैं। पिछले साल दिल्ली में आयोजित शो के एक एपिसोड में राखी ने सीनियर कॉमेडियन महीप सिंह पर हमला किया था। यह उस वक्त सुर्खियां बनीं जब राखी ने महीप को चुप रहने के लिए कहा और फिर गुस्से में कुर्सी फेंक दी और स्टेज से बाहर निकल गईं। यह घटना भी शो की बड़ी चर्चा का कारण बनी थी।