जानिए, निकिता सिंघानिया ने किसके बिजनेस के लिए मांगे थे सुभाष से पैसे
- Post By Admin on Dec 14 2024

बेंगलुरु : एआई सॉफ़्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। आरोप है कि उनकी पत्नी, निकिता सिंघानिया और उसके परिवार ने मिलकर अतुल से लगातार पैसे की डिमांड की थी। खासतौर पर निकिता ने अपने भाई अनुराग के लिए बिजनेस सेट करने और परिवार के लिए घर खरीदने के लिए 50 लाख रुपये की डिमांड की थी। अतुल ने इन आरोपों को अपने वीडियो में जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने निकिता को पैसे दिए, फिर भी डिमांड खत्म नहीं हुई।
50 लाख रुपये की डिमांड
अतुल ने वीडियो में खुलासा किया कि निकिता ने सबसे पहले मई 2020 में उससे तीन लाख रुपये मांगे, ताकि वह अपने मायके वालों के साथ कपड़ों का बिजनेस शुरू कर सके। इसके बाद अतुल ने 16 लाख रुपये निकिता और उसके परिवार को दिए, लेकिन फिर भी डिमांड जारी रही। अतुल ने कहा कि निकिता ने 2021 में मुझसे सीधे 50 लाख रुपये की मांग की, ताकि वह एक अच्छा घर खरीद सकें। यह घर जौनपुर की मेन मार्केट में एक दुकान और घर का कॉम्बिनेशन था। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये थी।
अतुल ने आरोप लगाया कि निकिता ने उसे बताया कि अगर घर खरीदने के बाद इनकम बढ़ेगी, तो वे 50 लाख रुपये वापस कर देंगेलेकिन अतुल ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद निकिता और उसकी मां ने अतुल पर मानसिक दबाव डालना शुरू कर दिया और उन्हें प्रताड़ित किया। अतुल ने कहा कि वह अपनी पत्नी और सास से कह चुके थे कि पहले दिए गए पैसे वापस करो लेकिन इसके बाद भी डिमांड कम नहीं हुई।
अनुराग सिंघानिया का बिजनेस सेट करने का दबाव
अतुल ने यह भी बताया कि निकिता और उसके परिवार ने उसे अनुराग सिंघानिया के लिए बिजनेस शुरू करने के लिए दबाव डाला था। अनुराग का इरादा बेंगलुरु में एक क्लाउड किचन (जोमैटो-स्वीगी) बिजनेस शुरू करने का था और वे चाहते थे कि अतुल इसमें निवेश करें। लेकिन अतुल ने इसका विरोध किया और इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद अतुल की सास ने बताया कि उसे कोरोना के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है लेकिन चेकअप करने पर वह पूरी तरह से स्वस्थ पाई गईं। अतुल के अनुसार यह सब पैसे की मांग के लिए किया जा रहा था।
निकिता और उसके परिवार पर एफआईआर, आरोपी फरार
अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद बेंगलुरु पुलिस ने निकिता सिंघानिया, उसकी मां, भाई पीयूष और चाचा के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने जौनपुर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन निकिता की मां और भाई फरार हो गए। अब पुलिस उन पर कार्रवाई करने के लिए जांच कर रही है।
निकिता का परिवार दोषी?
अतुल की आत्महत्या के मामले में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या निकिता और उसका परिवार अतुल से पैसे की लगातार डिमांड करने और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने में दोषी हैं। बेंगलुरु पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। निकिता, उसकी मां और भाई की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।