रिलायंस फ़ाउंडेशन देगा 5,100 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, हरेक को मिलेंगे 2 लाख से 6 लाख रुपए

  • Post By Admin on Aug 14 2024
रिलायंस फ़ाउंडेशन देगा 5,100 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, हरेक को मिलेंगे 2 लाख से 6 लाख रुपए

मुंबई : रिलायंस फ़ाउंडेशन ने 2024-25 सत्र के लिए देशभर के 5,100 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की है। इस पहल के तहत स्नातक (ग्रेजुएट) और स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। स्नातक कोर्स के लिए 5,000 छात्रों को 2 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति मिलेगी, जबकि पोस्टग्रेजुएट कोर्स के 100 विद्यार्थियों को 6 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

स्नातक कोर्स की छात्रवृत्ति सभी विषयों के विद्यार्थियों के लिए खुली है और इसका चयन मेरिट एवं पारिवारिक आय के आधार पर किया जाएगा। वहीं, स्नातकोत्तर कोर्स के लिए इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, और लाइफ़ साइंसेस विषयों में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जो केवल मेरिट के आधार पर दी जाएगी।

रिलायंस फ़ाउंडेशन न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करता है, बल्कि विद्यार्थियों को विशेषज्ञों की मदद भी मुहैया कराता है, जिससे वे अपने करियर के लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से समझ सकें और उन्हें प्राप्त कर सकें।

अब तक, रिलायंस फ़ाउंडेशन ने 23,000 से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की है। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्तूबर, 2024 है। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए रिलायंस फ़ाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.scholarships.reliancefoundation.org पर जा सकते हैं।