जियो ब्रेन करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आगाज : मुकेश अंबानी
- Post By Admin on Aug 30 2024
मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि जियो ब्रेन जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है। इस पहल के तहत कंपनी “एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन” की थीम पर काम करेगी, जिससे एआई सेवाओं को हर किसी के लिए सुलभ और किफायती बनाया जाएगा।
जियो ब्रेन एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो एआई से संबंधित उपकरणों और प्लेटफार्मों का एक व्यापक सूट विकसित करेगा। अंबानी ने बताया कि जियो ब्रेन के माध्यम से रिलायंस एक शक्तिशाली एआई सेवा प्लेटफॉर्म बनाने का लक्ष्य रखता है, जिसे जामनगर में गीगावाट-स्केल एआई-तैयार डेटा सेंटर में स्थापित किया जाएगा। यह डेटा सेंटर पूरी तरह से रिलायंस की हरित ऊर्जा से संचालित होगा, जो इसे पर्यावरण के अनुकूल और स्थायी बनाएगा।
मुकेश अंबानी ने कहा, "हमारा उद्देश्य भारत में एआई एप्लिकेशन को अधिक किफायती बनाना है, जिससे यह सभी के लिए सुलभ हो सके।" इसके तहत जियो ने जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर की भी घोषणा की, जिसमें सभी डिजिटल सामग्री और डेटा को सुरक्षित रूप से रखने और एक्सेस करने के लिए 100 जीबी तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा।
इस बैठक के दौरान जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भी कई नई एआई सेवाओं का ऐलान किया। इनमें जियो टीवीओएस, HelloJio, Jio Home IoT सॉल्युशन, JioHome ऐप और Jio Phonecall AI जैसी सेवाएं शामिल हैं। ये सभी सेवाएं भारत में एआई के प्रसार और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई हैं।
इस घोषणा के साथ, जियो ब्रेन भारतीय एआई इंडस्ट्री में एक नई क्रांति लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का दावा है कि यह कदम न केवल भारत में एआई के विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए भी तैयार करेगा।