जी20 शिखर सम्मेलन में भारत की मजबूत मौजूदगी: पीएम मोदी की वैश्विक नेताओं और उद्यमियों से व्यापक चर्चा

  • Post By Admin on Nov 22 2025
जी20 शिखर सम्मेलन में भारत की मजबूत मौजूदगी: पीएम मोदी की वैश्विक नेताओं और उद्यमियों से व्यापक चर्चा

जोहान्सबर्ग/नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका में जारी जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कूटनीतिक और आर्थिक मोर्चों पर अहम बैठकों की श्रृंखला की। सम्मेलन में पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने पारंपरिक और सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता वाला यह जी20 सम्मेलन भारत के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि 2023 में भारत की अध्यक्षता के दौरान ही दक्षिण अफ्रीका सदस्य के रूप में समूह से जुड़ा था। इस पृष्ठभूमि ने दोनों देशों के बीच सहयोग की नई संभावनाओं को और मजबूत किया है।

सम्मेलन के दौरान जोहान्सबर्ग में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की, जिसमें रक्षा और सुरक्षा, क्रिटिकल मिनरल्स, न्यूक्लियर एनर्जी, व्यापार और निवेश जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा हुई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पीएम मोदी ने इस बैठक को "बहुत सकारात्मक और फलदायी" बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के पांच साल पूरे होने के साथ सहयोग नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।

आर्थिक मोर्चे पर पीएम मोदी की गतिविधियां आगे भी जारी रहीं। उन्होंने नैस्पर्स के चेयरमैन कूस बेकर और ग्रुप सीईओ फैब्रिसियो ब्लोसी से मुलाकात कर भारत–दक्षिण अफ्रीका निवेश सहयोग को गहरा करने के अवसरों पर चर्चा की। टेक और डिजिटल सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया गया।

भारतवंशी समुदाय के साथ संवाद भी प्रधानमंत्री की दक्षिण अफ्रीका यात्रा का एक बड़ा हिस्सा रहा। विभिन्न सामुदायिक संगठनों से जुड़े भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी को अपने अनुभवों से अवगत कराया और भारत की प्रगति की सराहना की। इसी दौरान चिन्मय मिशन ने उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका के अन्न एवं मिलेट्स से भरे ‘कलश’ भेंट किए, जिन्हें पीएम मोदी ने डरबन स्थित अन्नपूर्णा देवी मंदिर में स्थापित करने की घोषणा की।

पीएम मोदी ने भारतीय मूल के टेक उद्यमियों से भी मुलाकात की, जहां फिनटेक, सोशल मीडिया, एग्रीटेक, एडटेक, हेल्थ टेक और मेडिकल डिवाइस जैसे उभरते क्षेत्रों में नवाचार और भारत–दक्षिण अफ्रीका सहयोग पर चर्चा हुई।

जी20 शिखर सम्मेलन के इतर इन बैठकों ने न केवल भारत के वैश्विक कूटनीतिक एजेंडे को मजबूती दी, बल्कि तकनीकी, आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्तों को भी नई दिशा देने का संदेश दिया।