फिल्म धुरंधर का ट्रेलर आउट : रणवीर-रामपाल-माधवन की तिकड़ी ने चुराई लाइमलाइट

  • Post By Admin on Nov 18 2025
फिल्म धुरंधर का ट्रेलर आउट : रणवीर-रामपाल-माधवन की तिकड़ी ने चुराई लाइमलाइट

नई दिल्ली : आदित्य धर की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। करीब चार मिनट के इस दमदार वीडियो में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन अपने-अपने किरदारों में गजब का प्रभाव छोड़ते दिख रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में इतनी हलचल मचा दी है कि इसे पहले से ही इस साल की सबसे धमाकेदार रिलीज़ में से एक माना जाने लगा है।

ट्रेलर की शुरुआत 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि से होती है। अर्जुन रामपाल इस बार पाकिस्तानी आईएसआई मेजर इकबाल की भूमिका में नज़र आ रहे हैं—एक ऐसा किरदार जो अपनी क्रूरता, ठंडे हावभाव और डर पैदा करने वाली बॉडी लैंग्वेज से ट्रेलर में ही दर्शकों को दहला देता है। उनके लुक और अभिनय की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है।

आर. माधवन भारतीय इंटेलिजेंस अधिकारी अजय संयल का किरदार निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान की आतंकी साज़िशों को ध्वस्त करने की रणनीति तैयार करता है। उनके साथ मिलकर रणवीर सिंह एक ऐसे योद्धा के रूप में सामने आते हैं, जिसकी एंट्री ने दर्शकों को सीट से उठने पर मजबूर कर दिया। उनका डायलॉग— "तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए हों तो मैं धमाका शुरू करूं" ट्रेलर का हाईलाइट बन चुका है।

फिल्म में संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी महत्वपूर्ण लेकिन रहस्यमय किरदारों में दिख रहे हैं। ट्रेलर में उनका कम स्क्रीन टाइम भी दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए काफी है। दोनों की टोन, इंटेंसिटी और लुक ऐसी झलक देते हैं कि उनके रोल फिल्म में ट्विस्ट ला सकते हैं।

ट्रेलर में कई ऐसे एक्शन सीन्स हैं जो ‘एनिमल’ जैसी हिंसक फिल्मों की याद दिलाते हैं—लेकिन उससे कहीं अधिक तीव्र और क्रूर। बंदूकों की गूंज, तेज़-तर्रार फाइट सीक्वेंस, खतरनाक लोकेशंस और हाई-इंटेंसिटी बैकग्राउंड स्कोर इसे एक एड्रेनालिन-भरा अनुभव बनाते हैं।

दिल्ली के लाल किले के पास विस्फोट की घटना के चलते जहां ट्रेलर की रिलीज़ एक दिन के लिए टाल दी गई थी, वहीं मंगलवार को इसके आउट होने के साथ ही सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। दर्शकों का कहना है कि रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना की एक्टिंग बेहद नेचुरल और प्रभावशाली लग रही है।

फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और ट्रेलर के बाद उम्मीदें और भी ऊंची हो गई हैं।