प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर हुए रवाना, जी-20 लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा
- Post By Admin on Nov 21 2025
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अपने तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो गए। लगभग साढ़े 7 बजे पीएम मोदी जोहान्सबर्ग के लिए उड़ान भरते हुए 'जी-20 लीडर्स' समिट में भारत का नेतृत्व करने निकल पड़े। यह समिट कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार अफ्रीका की धरती पर जी-20 सम्मेलन आयोजित हो रहा है।
जोहान्सबर्ग में होने वाला यह सम्मेलन विकासशील देशों में लगातार चौथा जी-20 आयोजन होगा। इस मंच पर प्रधानमंत्री मोदी ‘जी-20’ एजेंडा पर भारत की प्राथमिकताओं और दृष्टिकोण को दुनिया के सामने रखने वाले हैं। वे समिट के सभी तीन सत्रों को संबोधित करेंगे और वैश्विक मुद्दों—जैसे आर्थिक सहयोग, वैश्विक दक्षिण की चुनौतियां और सतत विकास—पर भारत की भूमिका पर रोशनी डालेंगे।
सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री की कई द्विपक्षीय बैठकों की भी उम्मीद है, जिनमें जोहान्सबर्ग पहुंचे अन्य राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी इंडिया-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (IBSA) लीडर्स मीटिंग के छठे संस्करण में भी हिस्सा लेंगे।
रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, “मैं 21-23 नवंबर तक रिपब्लिक ऑफ साउथ अफ्रीका जा रहा हूं। राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के आमंत्रण पर मैं साउथ अफ्रीका की प्रेसीडेंसी में हो रहे 20वें ‘जी-20 लीडर्स’ समिट में शामिल होऊंगा।” उन्होंने बताया कि यह समिट खास है क्योंकि यह अफ्रीका में आयोजित होने वाला पहला जी-20 सम्मेलन है। भारत की 2023 की जी-20 प्रेसीडेंसी के दौरान अफ्रीकन यूनियन को जी-20 का स्थायी सदस्य बनाया गया था, जिससे इस समिट का महत्व और बढ़ गया है।
इस वर्ष के जी-20 समिट की थीम—‘एकजुटता, समानता और सस्टेनेबिलिटी’—पिछले वर्षों में भारत और ब्राज़ील के नेतृत्व में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ यानी ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ के विज़न के अनुरूप भारत का नजरिया दुनिया के सामने रखेंगे।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वह साउथ अफ्रीका में बसे भारतीय समुदाय से मिलने को उत्सुक हैं, जो विश्व के सबसे बड़े भारतीय प्रवासी समूहों में से एक है।