वैश्विक मंच पर भारत का परचम, DAIS की टीम मैट्रिक्स ने जीता FTC वर्ल्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप
- Post By Admin on Apr 21 2025

मुंबई : भारत ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) की रोबोटिक्स टीम 'मैट्रिक्स' ने अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित FIRST टेक चैलेंज वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर देश को गौरवान्वित किया है। खास बात यह रही कि फाइनल मुकाबला भी दो भारतीय टीमों — टीम मैट्रिक्स और टीम यूरेका — के बीच हुआ, जो दोनों ही DAIS की ओर से प्रतियोगिता में भाग ले रही थीं।
प्रतियोगिता में 30 से अधिक देशों की 256 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन टीम मैट्रिक्स पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में 541 अंकों का धमाकेदार स्कोर कर खिताब जीत लिया। टीम को थिंक अवॉर्ड में दूसरा स्थान भी प्राप्त हुआ। वहीं, टीम यूरेका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कनेक्ट अवॉर्ड अपने नाम किया।
DAIS की रोबोटिक्स यात्रा वर्ष 2018 में शुरू हुई थी और कुछ ही वर्षों में स्कूल ने राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक अपनी मजबूत पहचान बना ली है। भारत में हुए राष्ट्रीय मुकाबलों में भी इन दोनों टीमों ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर DAIS की संस्थापक चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने खुशी जताते हुए कहा, “यह DAIS और पूरे भारत के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। जब हमारी दोनों टीमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच फाइनल में पहुंचीं और एक-दूसरे से मुकाबला किया, तो वह क्षण अपने आप में अविस्मरणीय था। हमारी टीम का विश्व खिताब जीतना न केवल इतिहास रचने वाला है, बल्कि भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा भी है।”
उन्होंने आगे कहा, “2018 में एक छोटे से रोबोटिक्स प्रोग्राम के रूप में शुरू हुई यह यात्रा आज भारत को STEM (विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित) के वैश्विक मानचित्र पर ले आई है। हमारे छात्र स्कूल के आदर्श वाक्य ‘Dare to Dream, Learn to Excel’ को साकार कर रहे हैं।”
DAIS का कहना है कि वह आगे भी छात्रों को विज्ञान, तकनीक और नवाचार के ज़रिए भविष्य के लिए तैयार करने के अपने मिशन पर अग्रसर रहेगा।
यह उपलब्धि न केवल स्कूल के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायी मिसाल बन गई है, जो यह दर्शाती है कि भारतीय प्रतिभा अब वैश्विक मंचों पर अग्रणी भूमिका निभा रही है।