5 साल के बाद नहीं करवाया बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन तो बंद हो सकता है बच्चे का आधार कार्ड, जानें ज़रूरी अपडेट

  • Post By Admin on Apr 19 2025
5 साल के बाद नहीं करवाया बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन तो बंद हो सकता है बच्चे का आधार कार्ड, जानें ज़रूरी अपडेट

नई दिल्ली : देशभर में बच्चों के आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है, लेकिन कई अभिभावक एक अहम जानकारी से अनजान हैं। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने साफ किया है कि अगर बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के बाद समय पर जरूरी अपडेट नहीं कराया गया, तो वह इनएक्टिव हो सकता है।

बच्चों का आधार कार्ड क्यों है जरूरी?

केंद्र और राज्य सरकारें बच्चों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं जैसे मिड-डे मील, स्वास्थ्य सेवाएं और छात्रवृत्तियां, जिनमें भाग लेने के लिए आधार अनिवार्य है। स्कूलों में नामांकन के समय भी बच्चे का आधार नंबर मांगा जाता है।

5 साल की उम्र पार करते ही कराना होगा बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन

UIDAI के अनुसार, जिन बच्चों का आधार 5 साल से कम उम्र में बना है, उनका आधार बिना बायोमैट्रिक डेटा के ही जारी किया जाता है। लेकिन 5 साल पूरे होने के बाद बच्चे की उंगलियों के निशान और आंखों की स्कैनिंग ज़रूरी हो जाती है। ऐसा न कराने पर आधार कार्ड इनएक्टिव हो सकता है। इसी तरह, 15 साल की उम्र में दोबारा बायोमैट्रिक्स अपडेट कराना भी अनिवार्य है।

क्या होता है बाल आधार कार्ड?

बाल आधार 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है। इसमें नीले रंग की थीम होती है और बायोमैट्रिक्स नहीं लिया जाता। यह आधार माता-पिता के दस्तावेजों और बच्चे की फोटो के आधार पर बनता है।

इन दस्तावेजों की होती है जरूरत:

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

  • माता या पिता का आधार कार्ड

  • पता प्रमाण (बिजली बिल, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि)

ऐसे करें बच्चे का आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी:

  • UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
  • “Book Aadhaar Appointment” सेक्शन से नजदीकी आधार केंद्र चुनें।

  • दस्तावेजों के साथ आधार केंद्र जाएं।

  • बच्चे की फोटो ली जाएगी।

  • कुछ ही दिनों में पोस्ट या ऑनलाइन माध्यम से आधार प्राप्त होगा।

सावधानी ही बचाव

विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों का आधार बनवाने के बाद समय-समय पर आवश्यक अपडेट ज़रूर कराएं ताकि भविष्य में किसी योजना या सेवा से वंचित न होना पड़े। UIDAI के दिशा-निर्देशों के अनुसार अपडेट न होने पर आधार को निष्क्रिय किया जा सकता है।

अभिभावकों के लिए सलाह

अगर आपके बच्चे की उम्र 5 या 15 वर्ष हो चुकी है, तो नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर जल्द से जल्द बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन कराएं। यह छोटा-सा कदम आपके बच्चे के भविष्य को योजनाओं से जोड़ने में अहम साबित हो सकता है।