यूट्यूब से हटाया गया रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना का विवादित एपिसोड

  • Post By Admin on Feb 11 2025
यूट्यूब से हटाया गया रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना का विवादित एपिसोड

मुंबई : मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना के एक शो पर किए गए भद्दे कमेंट्स के बाद विवाद खड़ा हो गया है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में इन दोनों के असंवेदनशील और आपत्तिजनक बयान के कारण सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। जिसके चलते एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसके अलावा, शो के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है और कई लोगों ने इस विवाद में अपनी नाराजगी जताई है।

विवादित टिप्पणी के बाद एफआईआर और शिकायतें

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के शो में किए गए भद्दे कमेंट्स पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना शुरू हो गई। यह टिप्पणी न केवल अनुचित मानी गई बल्कि शो में अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई और महाराष्ट्र महिला आयोग में भी इसके खिलाफ आपत्ति जताई गई। इसके बाद, गुवाहाटी पुलिस ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज की।

यूट्यूब से एपिसोड हटाने का आदेश

विवाद बढ़ने के बाद नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने यूट्यूब से इस एपिसोड को हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के उस एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसके अलावा, एप्लीकेशन पर भी उस वीडियो को अब एक्सेस नहीं किया जा सकता। यूट्यूब और शो के निर्माता ने इस कदम को सही ठहराते हुए वीडियो को डिलीट किया।

रणवीर अल्लाहबादिया का माफी का वीडियो

इस पूरे विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका कमेंट न तो उचित था और न ही मजेदार। रणवीर ने यह भी स्वीकार किया कि यह उनका गलत निर्णय था और उन्होंने वीडियो के निर्माता से असंवेदनशील हिस्से को हटाने की भी गुजारिश की। वह आगे कहते हैं, “मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं। मेरी टिप्पणी अनुचित थी और मैं इसे हल्के में नहीं ले सकता। मैं बेहतर बनने का वादा करता हूं और इस अनुभव से मैंने बहुत कुछ सीखा है।”

समय रैना और अपूर्व मखीजा की भूमिका

इस मामले में न केवल रणवीर अल्लाहबादिया, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना का भी नाम सामने आया है। इन तीनों ने मिलकर शो में इस टिप्पणी को किया था, जो बाद में विवाद का कारण बना। शो के बाद से इन सभी की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।

असम के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

इस विवाद पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी ट्वीट किया और मामले की गंभीरता को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और मामले की पूरी जांच की जा रही है।

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना के बाद दोनों यूट्यूबर और कॉमेडियन ने माफी तो मांगी है, लेकिन इस विवाद ने यह साबित कर दिया कि सार्वजनिक मंच पर किसी भी प्रकार की अनुचित टिप्पणी के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।