570 अग्निवीरों ने ली देश सेवा की शपथ, भव्य पासिंग आउट परेड ने बढ़ाया देश का गौरव

  • Post By Admin on Dec 04 2025
570 अग्निवीरों ने ली देश सेवा की शपथ, भव्य पासिंग आउट परेड ने बढ़ाया देश का गौरव

अहिल्यानगर : अहिल्यानगर स्थित आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल का परेड ग्राउंड गुरुवार सुबह देशभक्ति और जोश से सराबोर हो उठा, जब 570 अग्निवीरों ने शानदार पासिंग आउट परेड के साथ भारतीय सेना में औपचारिक रूप से कदम रखा। 31 हफ्ते की कठोर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इन नवजवानों ने राष्ट्रसेवा की शपथ ली और सैन्य परिवार का हिस्सा बन गए।

शानदार तालमेल के साथ सैन्य बैंड की धुन पर कदमताल करते अग्निवीरों का उत्साह देखने लायक था। मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। परेड की सलामी ब्रिगेडियर अजय दलाल ने ली और जवानों को बधाई देते हुए कहा कि अग्निवीरों ने सिर्फ शारीरिक और मानसिक मजबूती ही नहीं दिखाई, बल्कि अनुशासन और टीमवर्क की उत्कृष्ट मिसाल भी कायम की है।

ट्रेनिंग को दो चरणों में पूरा किया गया। पहले चरण में बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के तहत हथियार संचालन, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग और शारीरिक फिटनेस पर जोर दिया गया। दूसरे चरण की एडवांस्ड ट्रेनिंग में ड्राइवर, गनर, ऑपरेटर और टेक्नीशियन जैसे ट्रेड के अनुरूप कौशल सिखाए गए। अब ये जवान आर्मर्ड कोर की विभिन्न रेजिमेंट्स में शामिल होकर टैंकों और बख्तरबंद वाहनों के साथ सीमा सुरक्षा का अहम हिस्सा बनेंगे।

परेड में शामिल होने पहुंचे अग्निवीरों के परिजन अपने बेटों को वर्दी में देखकर गर्व से भर उठे। राष्ट्रगान के साथ जब तिरंगा आसमान में लहराया तो पूरे मैदान में देशभक्ति का जज़्बा और भी प्रबल हो गया।

कमांडेंट ने कहा कि अग्निवीर योजना सेना को तकनीकी रूप से दक्ष, ऊर्जावान और अनुशासित युवा दे रही है, जो भविष्य में थल सेना की मजबूती को नए आयाम देंगे। परेड में मौजूद सभी लोगों का मानना था कि यह समारोह नई पीढ़ी की देशभक्ति और समर्पण का जीवंत प्रमाण है।