भारत को डेड इकोनॉमी कहने वालों के लिए नए आंकड़े करारा जवाब : गौरव बल्लभ
- Post By Admin on Aug 31 2025

जयपुर : भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच भाजपा कार्यकर्ता और अर्थशास्त्री गौरव बल्लभ ने ताजा आर्थिक आंकड़ों का हवाला देते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.1 प्रतिशत दर्ज होना इस बात का सबूत है कि भारत को "डेड इकोनॉमी" कहने वाले लोग नासमझी की राजनीति कर रहे थे।
मीडिया से बातचीत में बल्लभ ने कहा, "जो लोग भारत की अर्थव्यवस्था को मृतप्राय बता रहे थे, यह आंकड़े उनके चेहरे पर करारा तमाचा हैं। आज जब बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं मंदी की चपेट में हैं, तब भारत 6.5 से 7.5 प्रतिशत की दर से स्थिर विकास कर रहा है।"
उन्होंने कहा कि भारत की इस उपलब्धि का श्रेय स्पष्ट आर्थिक नीतियों, युवाओं की मेहनत और उद्योग जगत की प्रतिबद्धता को जाता है।
बल्लभ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा का भी ज़िक्र किया, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने दुनिया को तीन संदेश दिए हैं—भारत अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान पर अडिग रहेगा, और अपने निर्णय अपनी शर्तों पर लेगा।"
पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत को किसी भी देश से समस्या नहीं है, सिवाय उन देशों के जो आतंकवाद को पनाह देते हैं।
गौरव बल्लभ ने भरोसा जताया कि भारत की विकास यात्रा आने वाले समय में और तेज होगी तथा नए निवेशक और उद्योग इसमें शामिल होकर अर्थव्यवस्था को और मजबूती देंगे। उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की ग्रोथ स्टोरी और भी आगे बढ़ेगी।"