भारतीय मूल के सबीह खान बने एप्पल के नए सीओओ, जेफ विलियम्स की लेंगे जगह

  • Post By Admin on Jul 09 2025
भारतीय मूल के सबीह खान बने एप्पल के नए सीओओ, जेफ विलियम्स की लेंगे जगह

क्यूपर्टिनो : आईफोन निर्माता दिग्गज कंपनी एप्पल ने एक बड़ा नेतृत्व परिवर्तन करते हुए भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया है। वे जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इसी महीने इस पद से हट रहे हैं और वर्ष के अंत तक कंपनी से सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

तीन दशक से एप्पल से जुड़े सबीह खान अब कंपनी की वैश्विक रणनीति, आपूर्ति श्रृंखला और परिचालन के अहम स्तंभ बनेंगे। वे अब सीधे सीईओ टिम कुक को रिपोर्ट करेंगे।

संकट की घड़ी में अहम जिम्मेदारी
यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब एप्पल को आईफोन की बिक्री में गिरावट और अमेरिकी टैरिफ नीतियों के चलते वैश्विक स्तर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी चीन पर निर्भरता घटाकर भारत में मैन्युफैक्चरिंग विस्तार की रणनीति पर काम कर रही है। ऐसे में खान की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

कुक ने जताया भरोसा, सराहा नेतृत्व
सीईओ टिम कुक ने सबीह खान की नियुक्ति पर कहा, “सबीह एक शानदार रणनीतिकार हैं और एप्पल की सबसे जटिल वैश्विक सप्लाई चेन के प्रमुख आर्किटेक्ट। उनके नेतृत्व में कंपनी अधिक मजबूत और फ्लेक्सिबल बनी है। उन्होंने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार किया और पर्यावरणीय स्थिरता में एप्पल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।”

उन्होंने बताया कि खान के प्रयासों से एप्पल ने अपने कार्बन उत्सर्जन में 60% से अधिक की कटौती की है।

जेफ विलियम्स की विदाई और विरासत
27 वर्षों तक एप्पल से जुड़े रहे जेफ विलियम्स ने एप्पल वॉच जैसे महत्वपूर्ण उत्पादों की लॉन्चिंग में भूमिका निभाई और कंपनी की रणनीति को दिशा दी। सेवानिवृत्ति तक वे डिज़ाइन टीम का मार्गदर्शन करते रहेंगे, जिसके बाद टीम सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करेगी।

सबीह खान का परिचय
सबीह खान वर्ष 2019 में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संचालन) के रूप में एप्पल से जुड़े थे। वे खरीद, विनिर्माण और एप्पलकेयर की देखरेख में पहले ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री तथा रेनसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है।