साइबर अपराध पर सरकार का करारा प्रहार, 22 लाख व्हाट्सएप अकाउंट्स पर बैन
- Post By Admin on Jul 04 2025
.jpg)
नई दिल्ली : देश में बढ़ते साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। दूरसंचार विभाग ने ‘संचार साथी’ पोर्टल पर मिली शिकायतों के आधार पर 22 लाख व्हाट्सएप अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। इन खातों का इस्तेमाल फर्जी कॉल्स, मैसेज और साइबर ठगी के लिए किया जा रहा था।
सरकार ने इस कार्यवाई की जानकारी दूरसंचार विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से साझा की। विभाग ने लिखा, "साइबर ठगी पर रोकथाम! 'संचार साथी' की मदद से 22 लाख व्हाट्सएप अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है। यह डिजिटल भारत को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है।"
यह कार्रवाई सरकार की उस व्यापक मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत साइबर अपराधियों और डिजिटल धोखेबाजों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इससे पहले 4.2 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद किए जा चुके हैं, वहीं 27 लाख मोबाइल हैंडसेट्स के IMEI नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिए गए हैं, ताकि वे किसी नेटवर्क पर काम न कर सकें।
'संचार साथी' बना जनता की साइबर सुरक्षा का हथियार
‘संचार साथी’ पोर्टल पर आम नागरिक संदिग्ध कॉल, एसएमएस या किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत आसानी से दर्ज कर सकते हैं। इसके जरिए सरकार को धोखाधड़ी वाले नंबर और अकाउंट की पहचान में मदद मिलती है, जिससे तत्काल कार्रवाई संभव हो पाती है।
दूरसंचार विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के फर्जी या संदिग्ध डिजिटल गतिविधि की सूचना तत्काल www.sancharsathi.gov.in पर दें। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि देश में साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
डिजिटल भारत को सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ी पहल
सरकार की इस बड़ी कार्यवाही को डिजिटल स्पेस में नागरिकों की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। तकनीक के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ ठगी के नए-नए तरीकों का उभरना चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे में यह कदम न सिर्फ साइबर अपराधियों को चेतावनी है, बल्कि आम जनता के लिए एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में निर्णायक पहल भी है।