कैम्पा बना आईपीएल का को पावर्ड स्पॉन्सर, जियोस्टार से मिलाया हाथ
- Post By Admin on Feb 17 2025

बेंगलुरु : रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) का ब्रांड कैम्पा ने जियोस्टार के साथ एक अहम साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत कैम्पा ब्रांड आईपीएल 2025 के लिए ‘को-पावर्ड स्पॉन्सर’ बनेगा। इसके साथ ही कैम्पा का विज्ञापन टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा, जिससे ब्रांड की पहुंच और प्रभावी होगी।
यह साझेदारी भारत के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट, आईपीएल के प्रसारण के लिए जियोस्टार द्वारा किया जा रहा है। जियोस्टार के तहत आईपीएल के प्रसारण में क्षेत्रीय भाषाओं का भी समावेश होगा, जो कैम्पा ब्रांड को देशभर में और अधिक व्यापक तरीके से पहुंचाएगा।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीओओ, केतन मोदी ने कहा, “आईपीएल के लिए जियोस्टार के साथ हमारी साझेदारी क्रिकेट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है। टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘को-पावर्ड स्पॉन्सरशिप’ हासिल करके हम अपनी उपस्थिति भारत के सबसे बड़े क्रिकेट मंच पर बढ़ा रहे हैं। इस सहयोग से कैम्पा ब्रांड की पहचान और भी मजबूत होगी और हमें लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।”
जियोस्टार के बिजनेस हेड, स्पोर्ट्स रेवेन्यू, ईशान चटर्जी ने इस साझेदारी पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हम आईपीएल के लिए कैम्पा को एक प्रमुख प्रायोजक के रूप में स्वागत करते हैं। यह साझेदारी हमारे साझे उद्देश्य को और मजबूत करेगी और जियोस्टार की व्यापक पहुंच और कैम्पा के पेय पदार्थ क्षेत्र में मजबूत पकड़ को देखते हुए, हम लाखों प्रशंसकों को एकसाथ जोड़ने में सक्षम होंगे।”
कैम्पा ने पहले ही बीसीसीआई और आईपीएल की कई टीमों के साथ भागीदारी कर क्रिकेट इको सिस्टम में अपनी पहचान बना ली है। इस नई साझेदारी से कैम्पा का प्रभाव और भी मजबूत होगा। आईपीएल 2025 सीज़न के दौरान टाटा आईपीएल में रास्किक ग्लूको एनर्जी और स्पोर्ट्स ड्रिंक स्पिनर की भी शुरुआत होगी, जिससे ब्रांड की प्रासंगिकता और उपभोक्ताओं के साथ संबंध और भी गहरे होंगे।