जेलेंस्की ने मेलानिया ट्रंप को युद्ध पीड़ित बच्चों के लिए समर्थन पत्र के लिए दिया धन्यवाद
- Post By Admin on Aug 19 2025

वाशिंगटन : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सोमवार को हुई बैठक की शुरुआत अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को धन्यवाद देते हुए की। मेलानिया ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भेजे गए अपने विशेष पत्र में युद्ध से प्रभावित यूक्रेनी बच्चों की सुरक्षा की अपील की थी।
जेलेंस्की ने कहा कि वे और उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्का मेलानिया के पत्र से गहराई से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने ट्रंप को पत्र सौंपते हुए बताया कि यह संदेश उनकी पत्नी के लिए है।
एक्स पर लिखे अपने संदेश में जेलेंस्की ने कहा, "मैं इस युद्ध के सबसे दर्दनाक मुद्दों में से एक – रूस द्वारा अपहृत यूक्रेनी बच्चों के मामले पर ध्यान दिलाने के लिए मेलानिया ट्रंप का आभारी हूं। उनकी संवेदना और पत्र हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।" उन्होंने बताया कि युद्ध की मानवीय त्रासदी के केंद्र में कम से कम 20,000 बच्चे हैं, जिन्हें परिवार से अलग किया गया है।
जेलेंस्की ने कहा कि हर बच्चे को घर लौटाने के लिए अथक प्रयास जारी हैं, और यह प्रक्रिया युद्धबंदियों और नागरिकों की रिहाई पर भी लागू होती है। उन्होंने ऐसे मित्र देशों के समर्थन की सराहना की जो इस प्रयास में मदद कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में बैठक हुई थी। इस दौरान मेलानिया ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति को शांति और अपहृत बच्चों की सुरक्षा का विशेष पत्र भेजा था।
बैठक के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि वे यूरोपीय नेताओं के एक बड़े समूह से मिलने के बाद पुतिन से बातचीत करने की योजना बना रहे हैं। इस समूह में नाटो महासचिव मार्क रूट, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर शामिल थे।