कैलिफोर्निया में जंगल की आग ने मचाई तबाही, 82,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र जलकर खाक
- Post By Admin on Aug 06 2025

लॉस एंजिल्स : अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में जंगलों में लगी भीषण आग विकराल रूप ले चुकी है। ‘गिफोर्ड फायर’ नाम से जानी जा रही यह आग अब तक 82,000 एकड़ से ज्यादा इलाके को अपनी चपेट में ले चुकी है और सैकड़ों इमारतों को खतरा उत्पन्न हो गया है। पांच दिन से धधक रही इस आग को बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 7 प्रतिशत ही नियंत्रण संभव हो पाया है।
सैन लुइस ओबिस्पो और सांता बारबरा काउंटी के घने जंगलों में फैली यह आग चार अलग-अलग जगहों से शुरू हुई थी, जो मिलकर एक विशाल अग्निकांड में तब्दील हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों काउंटियों के कई इलाकों में लोगों को अपने घर छोड़ने के आदेश दे दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक 870 से अधिक आवासीय और व्यावसायिक इमारतें खतरे की जद में हैं। आग तेजी से ऊंची-खड़ी पहाड़ियों और दुर्गम इलाकों में फैल रही है, जिससे राहत एवं बचाव कार्यों में भारी मुश्किलें आ रही हैं। सांता बारबरा काउंटी अग्निशमन विभाग के कैप्टन स्कॉट सेफचुक ने बताया कि धुआं बहुत अधिक मात्रा में फैल रहा है, जिससे दृश्यता और दमकलकर्मियों की पहुंच पर भी असर पड़ा है।
आग पर काबू पाने के लिए 1,900 से ज्यादा दमकलकर्मी, 40 हैंड क्रू, 115 फायर इंजन, 23 बुलडोज़र और 30 पानी के टैंकर मैदान में उतारे गए हैं। इसके अलावा हवाई टैंकरों और हेलीकॉप्टरों की सहायता भी ली जा रही है। लेकिन भीषण गर्मी और सूखे मौसम ने चुनौती को और बढ़ा दिया है।
इंसीवेब (संघीय आपात प्रबंधन प्रणाली) के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है, जिससे आग के और फैलने की आशंका बनी हुई है। वहीं, राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी है कि इस भीषण आग से उठने वाला धुआं दक्षिण-पश्चिम कैलिफोर्निया के बड़े हिस्से को प्रभावित कर सकता है और यह स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, आपात आदेशों का पालन करें और बदलती परिस्थितियों पर नजर बनाए रखें।