ट्रंप-पुतिन शिखर वार्ता से पहले अमेरिका ने रूस पर लगे प्रतिबंधों में दी अस्थायी छूट

  • Post By Admin on Aug 14 2025
ट्रंप-पुतिन शिखर वार्ता से पहले अमेरिका ने रूस पर लगे प्रतिबंधों में दी अस्थायी छूट

एंकोरेज : अमेरिका ने रूस पर लगाए गए कुछ प्रतिबंधों में अस्थायी छूट देने का ऐलान किया है, ताकि 15 अगस्त को अलास्का के एंकोरेज में होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन की तैयारियों में कोई बाधा न आए।

अमेरिकी वित्त मंत्रालय के अधीन विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, यह छूट केवल उन लेन-देन तक सीमित है जो बैठक के आयोजन से सीधे तौर पर जुड़े हैं और 20 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। इसमें किसी भी अवरुद्ध रूसी संपत्ति को मुक्त करने की अनुमति नहीं होगी।

सूत्रों के अनुसार, यह बैठक यूक्रेन-रूस युद्ध, अमेरिका-रूस के तनावपूर्ण द्विपक्षीय रिश्तों, परमाणु हथियार नियंत्रण, साइबर सुरक्षा, और वैश्विक भू-राजनीतिक मुद्दों पर केंद्रित होगी। ट्रंप ने इसे “अनुभव-आधारित मुलाकात” बताते हुए कहा कि यह बातचीत उनकी यूक्रेन संकट समाधान रणनीति को स्पष्ट करने का अवसर होगी।

रूस के उप-विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने इस शिखर वार्ता को “तनाव घटाने और विश्वास बहाल करने” का सुनहरा अवसर बताया। उन्होंने कहा कि मॉस्को इस बैठक से बड़े समझौतों की तत्काल उम्मीद नहीं कर रहा, लेकिन यह भविष्य में गहन वार्ताओं की नींव रख सकती है।

इस मुलाकात को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्सुकता बढ़ी हुई है। कूटनीतिक हलकों में चर्चा है कि इसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी शामिल हो सकते हैं, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

विश्लेषकों का मानना है कि अगर इस शिखर वार्ता में सकारात्मक माहौल बनता है, तो यह न केवल पूर्वी यूरोप में शांति प्रक्रिया को गति दे सकता है, बल्कि अमेरिका-रूस के बीच कई वर्षों से जमी बर्फ पिघलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकता है।