यूएनजीए शिखर सम्मेलन : एस जयशंकर ने कई देशों के विदेश मंत्रियों से की द्विपक्षीय वार्ता

  • Post By Admin on Sep 24 2025
यूएनजीए शिखर सम्मेलन : एस जयशंकर ने कई देशों के विदेश मंत्रियों से की द्विपक्षीय वार्ता

न्यूयॉर्क : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) शिखर सम्मेलन के अवसर पर नीदरलैंड, श्रीलंका, सेंट लूसिया, डेनमार्क, सिंगापुर, मालदीव और मॉरीशस के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। इन बैठकों में द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय रणनीतियां और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई।

नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वान वील के साथ बैठक के बाद जयशंकर ने बताया कि दोनों पक्षों ने यूरोपीय रणनीतिक स्थिति और भारत के दृष्टिकोण पर गहन विचार-विमर्श किया। श्रीलंका की विदेश मंत्री विजिता हेराथ से मुलाकात में द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति पर चर्चा हुई।

सेंट लूसिया के विदेश मंत्री अल्वा बैप्टिस्ट से भी जयशंकर की बातचीत हुई, जिसे उन्होंने "शानदार" बताया। डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन से चर्चा में यूरोप और यूक्रेन संघर्ष के नवीनतम घटनाक्रम पर अंतर्दृष्टि साझा की गई और भारत-ईयू सहयोग पर विचार-विमर्श हुआ।

समान विचारधारा वाले वैश्विक दक्षिणी देशों की उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ संक्षिप्त बैठक भी हुई। इसके अलावा, मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील से मुलाकात में भारत के द्वीप राष्ट्र के विकास के प्रति 'दृढ़ समर्थन' को दोहराया गया।

मॉरीशस के विदेश मंत्री रितेश रामफुल के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम की हालिया भारत यात्रा पर चर्चा हुई।

इन सभी बैठकें भारत की अंतरराष्ट्रीय रणनीति को सुदृढ़ करने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गईं।