रूस को जमीन देने से यूक्रेन का सख्त इनकार, जेलेंस्की ने ट्रंप का प्रस्ताव ठुकराया
- Post By Admin on Aug 10 2025

कीव : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि उनका देश किसी भी सूरत में रूस को अपनी जमीन नहीं सौंपेगा। यह बयान उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस सुझाव के बाद दिया, जिसमें ट्रंप ने युद्ध समाप्त करने के लिए "क्षेत्रीय अदला-बदली" का प्रस्ताव रखा था।
जेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेन कभी भी कब्जा करने वाले को अपनी जमीन नहीं देगा। हम रूस को उसके अपराधों का इनाम नहीं देंगे। हमारा लक्ष्य हत्या रोकना नहीं, बल्कि एक वास्तविक और स्थायी शांति स्थापित करना है।"
यह सख्त बयान इंग्लैंड के केंट शहर में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद आया, जिसमें यूक्रेन, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, फ़िनलैंड और पोलैंड के प्रतिनिधियों ने युद्ध समाप्त करने के कूटनीतिक विकल्पों पर चर्चा की। जेलेंस्की ने बैठक को सकारात्मक बताया और पश्चिमी सहयोगियों के समर्थन पर भरोसा जताया।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने 15 अगस्त को अलास्का में प्रस्तावित ट्रंप-पुतिन मुलाकात पर भी कड़ी आपत्ति जताई। उनका कहना था, "यूक्रेन की भागीदारी के बिना लिया गया कोई भी फैसला बेकार है और असफल होगा।"
ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ और व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान पुष्टि की कि बैठक में "दोनों देशों की बेहतरी के लिए कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली" पर चर्चा होगी, हालांकि उन्होंने प्रस्ताव के ब्योरे साझा नहीं किए। रूसी एजेंसी ‘तास’ ने भी क्रेमलिन सूत्रों के हवाले से बैठक की पुष्टि की है।