दक्षिण चीन सागर में तापाह तूफान की दस्तक, गुआंगडोंग-हैनान तटों पर लेवल-4 चेतावनी जारी

  • Post By Admin on Sep 07 2025
दक्षिण चीन सागर में तापाह तूफान की दस्तक, गुआंगडोंग-हैनान तटों पर लेवल-4 चेतावनी जारी

बीजिंग : चीन इन दिनों ‘तापाह’ तूफान की चपेट में आने की आशंका से जूझ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह तूफान दक्षिण चीन सागर से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 से 36 घंटों में गुआंगडोंग प्रांत के झुहाई और झानजियांग के बीच तट से टकरा सकता है। संभावित खतरे को देखते हुए हैनान प्रांत में लेवल-4 का इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया है।

हैनान प्रांतीय मौसम विज्ञान वेधशाला के मुताबिक रविवार सुबह 7 बजे ‘तापाह’ का केंद्र गुआंगडोंग के माओमिंग शहर के डियानबाई जिले से करीब 445 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। इसके केंद्र के पास हवाओं की रफ्तार 23 मीटर प्रति सेकंड (करीब 83 किलोमीटर प्रति घंटा) दर्ज की गई। अनुमान है कि यह तूफान 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ते हुए और अधिक शक्तिशाली हो सकता है।

चीन के मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि जमीन से टकराने के बाद इसकी तीव्रता धीरे-धीरे कम होगी, लेकिन इससे पहले गुआंगडोंग और हैनान तटीय इलाकों में भारी तबाही मच सकती है।

तूफान का सबसे ज्यादा असर किओन्गझोउ जलडमरूमध्य और बेइबू खाड़ी में देखने को मिलेगा, जहां पूर्वी हवाएं 5 तीव्रता तक पहुंचने के बाद गरज के साथ 7 से 8 स्तर की हो सकती हैं। हैनान द्वीप के पूर्वी समुद्री हिस्सों में हवाओं की गति 7 से 9 तक और झोंकों की गति 10 से 11 तक पहुंच सकती है। वहीं शिंशा और झोंगशा द्वीप के आसपास हवा 6 से 8 स्तर की रहेगी और झोंके 10 तक पहुंच सकते हैं।

गौरतलब है कि चीन में इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम 4 लेवल का होता है, जिसमें लेवल-1 सबसे गंभीर है। इस बार लेवल-4 अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, गुआंगडोंग और हैनान दोनों प्रांतों में प्रशासन ने पहले से ही राहत और बचाव दलों को तैनात कर दिया है। तटीय इलाकों में मछली पकड़ने वाली नावों को समुद्र से लौटने का आदेश दिया गया है और पर्यटकों को समुद्र किनारे जाने से मना किया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों को घरों में सुरक्षित रहने और आवश्यक सामान का भंडारण करने की सलाह दी है। तूफान और संभावित बाढ़ को देखते हुए कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद करने और सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है।