वियतनाम में बुआलोई तूफान का कहर : 51 की मौत, 14 लापता, अरबों की संपत्ति बर्बाद
- Post By Admin on Oct 03 2025
.jpg)
हनोई : वियतनाम में बुआलोई तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तूफान के साथ आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस आपदा में 164 लोग घायल हुए हैं।
वियतनाम आपदा एवं डाइक प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी और मध्य हिस्सों में तूफान से सबसे अधिक नुकसान हुआ है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, कुल आर्थिक क्षति लगभग 15.9 ट्रिलियन वियतनामी डोंग (करीब 608 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गई है।
तूफान से 2.38 लाख से अधिक घर जलमग्न या क्षतिग्रस्त हो गए। करीब 89 हजार हेक्टेयर धान व अन्य फसलें नष्ट हो गईं। इसके अलावा, जलीय कृषि की 17 हजार हेक्टेयर भूमि और लगभग 50,300 हेक्टेयर जंगलों को गंभीर नुकसान पहुंचा। बुनियादी ढांचे पर भी असर पड़ा है। 8,800 से अधिक बिजली के खंभे ढह गए और 4.68 लाख से ज्यादा घरों में बिजली आपूर्ति ठप है। साथ ही लगभग 1,500 स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय अधिकारी लगातार राहत और पुनर्वास कार्य में जुटे हैं। प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने गुरुवार को 15 प्रभावित इलाकों के लिए आपातकालीन सहायता पैकेज को मंजूरी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 5 अक्टूबर तक क्षतिग्रस्त शैक्षणिक और चिकित्सा संस्थानों की मरम्मत कराई जाए।
इस बीच, कई इलाकों में अब भी 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जिससे गांवों में जलभराव और बिजली संकट गहराया हुआ है।
बता दें कि बुआलोई एक हफ्ते में एशिया पर मंडराने वाला दूसरा बड़ा तूफान है। इससे पहले, शक्तिशाली रागासा तूफान ने फिलीपींस और ताइवान में 28 लोगों की जान ले ली थी और चीन होते हुए वियतनाम तक फैल गया।