अमेरिका में ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास, टिप्स, ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी पर नहीं लगेगा टैक्स
- Post By Admin on Jul 04 2025

वाशिंगटन : अमेरिका में मध्यम वर्ग को राहत देने वाले एक ऐतिहासिक विधेयक को अमेरिकी कांग्रेस ने मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' अमेरिकी सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में 218-214 मतों से पारित हो गया। यह बिल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की महत्वाकांक्षी आर्थिक योजना का हिस्सा है, जिसमें टैक्स कटौती और सोशल सिक्योरिटी योजनाओं में बदलाव का प्रस्ताव शामिल है।
स्वतंत्रता दिवस पर ट्रंप का तोहफा
अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिल के पारित होने को ट्रंप ने "देश के लिए सबसे बड़ा तोहफा" बताया। व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, "जैसा मैंने आयोवा की जनता से वादा किया था, हम ट्रंप टैक्स कट्स को स्थायी बना रहे हैं। अब टिप्स, ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।"
ट्रंप ने इसे अमेरिका के नए "स्वर्ण युग" की शुरुआत बताया और शुक्रवार शाम को व्हाइट हाउस में विधेयक पर हस्ताक्षर समारोह की घोषणा की।
20 लाख पारिवारिक फार्मों को राहत
इस कानून से न केवल कामकाजी मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी, बल्कि यह करीब 20 लाख पारिवारिक फार्मों को 'एस्टेट टैक्स' या 'डेथ टैक्स' से भी मुक्त करेगा। ट्रंप ने कहा कि यह कदम ग्रामीण अमेरिका के लिए बड़ी राहत है और इससे आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
ट्रुथ सोशल पर ट्रंप का संदेश
विधेयक के पारित होते ही ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर लिखा, "रिपब्लिकन पार्टी पहले से कहीं अधिक एकजुट है। अब अमेरिका की जनता पहले से ज्यादा समृद्ध, सुरक्षित और गौरवपूर्ण होगी।" उन्होंने हाउस स्पीकर माइक जॉनसन, सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून और रिपब्लिकन सांसदों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
राजनीतिक मायने भी गहरे
'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को ट्रंप की 2024 के वादों को पूरा करने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। आगामी राष्ट्रपति चुनावों से पहले इस बिल के माध्यम से ट्रंप ने अपनी आर्थिक नीतियों को मजबूत आधार देने की कोशिश की है।
विशेषज्ञों का मानना है कि टैक्स छूट की यह योजना आम अमेरिकियों में ट्रंप की लोकप्रियता को और बढ़ा सकती है। हालांकि विपक्ष ने इस पर सवाल भी उठाए हैं कि इससे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की फंडिंग पर दीर्घकालिक असर पड़ सकता है।