एपस्टीन मामले पर ट्रंप का पलटवार : वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया झूठा, कानूनी कार्यवाही की चेतावनी
- Post By Admin on Jul 19 2025

वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल पर तीखा हमला करते हुए मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी है। मामला उस कथित पत्र से जुड़ा है, जिसे ट्रंप ने वर्ष 2003 में कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन को उनके 50वें जन्मदिन पर लिखा था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उस पत्र में एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीर भी संलग्न थी। हालांकि अखबार ने फोटो प्रकाशित नहीं की, लेकिन दावा किया कि उसने पत्र की समीक्षा की है।
ट्रंप ने इस रिपोर्ट को "फेक न्यूज़" करार देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ' पर लिखा, "मैं इस तरह की तस्वीरें नहीं बनाता, न ही ये शब्द मेरे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मेरे नाम से एपस्टीन को लिखा गया झूठा पत्र छापा है। मैंने रूपर्ट मर्डोक को पहले ही बता दिया था कि यह खबर मनगढ़ंत है, इसके बावजूद उन्होंने इसे प्रकाशित किया। अब मैं उनके और उनके अखबार पर मुकदमा करूंगा।"
यह विवाद ऐसे समय पर सामने आया है जब एपस्टीन यौन शोषण मामले को लेकर अमेरिका की राजनीति पहले से ही गर्म है। इस मामले में ट्रंप प्रशासन के रवैये को लेकर डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच तीखी तकरार देखी जा रही है।
ट्रंप ने इस पूरे घटनाक्रम को "राजनीतिक साजिश" बताते हुए कहा कि यह मामला डेमोक्रेट्स द्वारा एक सुनियोजित तरीके से उठाया गया "स्कैम" है। उन्होंने गुरुवार को ट्रूथ सोशल पर बयान जारी करते हुए अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को निर्देश दिया कि ग्रैंड जूरी की सभी जरूरी गवाही, अदालत की अनुमति के अधीन, सार्वजनिक की जाए।
ट्रंप के अनुसार, "अब समय आ गया है कि इस झूठी कहानी का अंत हो। डेमोक्रेट्स जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस स्कैम को अब बंद किया जाना चाहिए।"
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप के इस कदम का उद्देश्य 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपनी छवि को बचाना और विपक्ष पर आक्रामक रुख अपनाना है। वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।