टेक्सास में भारतीय की हत्या पर भड़के ट्रंप, बोले- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

  • Post By Admin on Sep 15 2025
टेक्सास में भारतीय की हत्या पर भड़के ट्रंप, बोले- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास के डलास में भारतीय नागरिक चंद्र नागमल्लैया की हत्या को "निर्दयी और वीभत्स अपराध" करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को 'न्याय की पूरी सीमा तक' सजा दिलाई जाएगी और उस पर प्रथम श्रेणी हत्या का आरोप लगेगा।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "डलास में प्रतिष्ठित भारतीय नागरिक चंद्र नागमल्लैया की नृशंस हत्या की खबर से मैं गहराई से व्यथित हूं। उनकी पत्नी और बेटे के सामने एक अवैध प्रवासी, जिसे हमारे देश में होना ही नहीं चाहिए था, ने बेरहमी से उनका सिर काट दिया। यह अस्वीकार्य है।"

ट्रंप ने इस घटना के लिए बाइडेन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि आरोपी पहले भी बाल यौन शोषण और कार चोरी जैसे अपराधों में पकड़ा गया था, लेकिन "अक्षम बाइडेन प्रशासन" ने उसे रिहा कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि उनके शासन में अवैध अप्रवासियों के अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि 10 सितंबर को 41 वर्षीय नागमल्लैया की हत्या डलास के एक मोटल में 37 वर्षीय मार्टिनेज ने कर दी थी। आरोप है कि मार्टिनेज ने नागमल्लैया का सिर काटकर उसे कूड़ेदान में फेंक दिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी कुल्हाड़ी लेकर पीड़ित पर हमला करता दिख रहा है।

घटना के बाद पुलिस ने मार्टिनेज को गिरफ्तार किया। वहीं अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने जानकारी दी कि आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने हमलावर को देश से निष्कासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएचएस अधिकारियों ने भी माना कि यह अपराध रोका जा सकता था, यदि आरोपी को पहले ही देश से बाहर कर दिया गया होता।

इस निर्मम हत्या से अमेरिका में भारतीय समुदाय में गहरा आक्रोश है और सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।