ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर दायर किया 15 अरब डॉलर का मुकदमा, बताया- सबसे गिरा अखबार
- Post By Admin on Sep 16 2025

वाशिंगटन : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अमेरिकी प्रमुख समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के खिलाफ 15 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा दायर किया है। ट्रंप का आरोप है कि अखबार ने उनके खिलाफ दशकों से एक सुनियोजित झूठ और बदनाम करने का अभियान चलाया है और यह ‘कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट पार्टी का मुखपत्र’ बन चुका है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट किया कि यह मुकदमा उनके, उनके परिवार, उनके व्यवसाय और उनके राजनीतिक आंदोलन पर लगातार हो रहे दुर्भावनापूर्ण हमलों के खिलाफ एक कानूनी कदम है। उन्होंने कहा, "आज मुझे 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के खिलाफ 15 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा दायर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह अखबार हमारे देश के इतिहास के सबसे घटिया और गिरते हुए अखबारों में से एक बन गया है।"
ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि अखबार ने डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति प्रत्याशी कमला हैरिस का समर्थन किया और उनके खिलाफ पहले पन्ने पर कवरेज देकर ‘सबसे बड़ा अवैध चुनावी योगदान’ किया। ट्रंप ने कहा कि 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने दशकों तक मुझसे, मेरे परिवार से, अमेरिका फर्स्ट आंदोलन और एमएजीए (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) अभियान से संबंधित समाचारों में पक्षपातपूर्ण और झूठी रिपोर्टिंग की है।
पूर्व राष्ट्रपति ने अमेरिकी मीडिया संस्थानों के खिलाफ पहले किए गए मुकदमों का हवाला देते हुए कहा कि एबीसी न्यूज और सीबीएस/पैरामाउंट के खिलाफ उनके मुकदमे सफल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इन मीडिया हाउसों ने उनके खिलाफ दस्तावेज और वीडियो में बदलाव कर सार्वजनिक रूप से उन्हें कलंकित करने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में समझौता करके रकम का भुगतान किया गया। ट्रंप ने कहा कि अब 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के खिलाफ भी यही कार्रवाई की जा रही है।
ट्रंप ने यह भी कहा कि मीडिया संस्थान लंबे समय से उनके खिलाफ झूठ फैलाने और बदनाम करने की अनुमति पा चुके हैं, जो कि न केवल अस्वीकार्य है बल्कि अवैध भी है। उन्होंने दावा किया कि यह कदम उनके व्यक्तिगत सम्मान और उनके राजनीतिक प्रभाव को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है।
इससे पहले ट्रंप ने एबीसी न्यूज के साथ मुकदमे का निपटारा किया था, जिसमें उन्होंने 1.5 करोड़ डॉलर ट्रंप लाइब्रेरी के लिए दान किए थे। इसी तरह, सीबीएस की मूल कंपनी पैरामाउंट ने ट्रंप और डेमोक्रेटिक नेता कमला हैरिस के 2024 साक्षात्कार को लेकर मुकदमा निपटाया, जिसमें 1.6 करोड़ डॉलर ट्रंप लाइब्रेरी को दान किए गए। ट्रंप ने अब ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के खिलाफ इस विशाल मानहानि मुकदमे को दायर कर मीडिया पर लगाम लगाने और अपने राजनीतिक तथा निजी सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।