ट्रंप के ऐलान से बाजार में हलचल, सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड
- Post By Admin on Apr 03 2025

वाशिंगटन : अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के बाद वैश्विक बाजार में अस्थिरता बढ़ गई है। इसका असर सीधे तौर पर सोने और चांदी की कीमतों पर देखा गया। निवेशकों ने सोने को सुरक्षित विकल्प मानते हुए इसकी खरीदारी बढ़ा दी, जिससे इसकी कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 90,728 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 91,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। कारोबार के दौरान सोना 91,423 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सुबह 9:10 बजे सोने की कीमत में 557 रुपये की तेजी दर्ज की गई और यह 91,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
इसके विपरीत, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। MCX पर चांदी का भाव 99,753 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 99,658 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। सुबह 9:10 बजे तक चांदी में 1,561 रुपये की गिरावट देखी गई, जिससे इसका भाव 98,192 रुपये प्रति किलोग्राम तक लुढ़क गया।
ट्रंप के इस ऐलान से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इससे निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है, जबकि औद्योगिक मांग में कमी के चलते चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस ट्रेड वॉर की स्थिति लंबी चली, तो सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है।