पुतिन के रवैये से ट्रंप नाराज, यूक्रेन को भेजेंगे पैट्रियट मिसाइल सिस्टम
- Post By Admin on Jul 15 2025

वाशिंगटन : यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर भू-राजनीति में एक बार फिर बड़ा मोड़ आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनकी सरकार यूक्रेन को ‘पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम’ भेजेगी। ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा, “पुतिन दिन में शांति की बात करते हैं और रात में बम बरसाते हैं। यह मुझे स्वीकार नहीं।”
यूक्रेन को मिलने जा रही अमेरिका की सबसे शक्तिशाली मिसाइल प्रणाली
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को मैरीलैंड स्थित ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूक्रेन को पैट्रियट डिफेंस सिस्टम की सख्त जरूरत है और अमेरिका इसकी आपूर्ति करेगा। हालांकि, यह अभी तय नहीं हुआ है कि कितनी संख्या में सिस्टम भेजे जाएंगे, लेकिन ट्रंप ने भरोसा दिलाया कि “कुछ तो जरूर भेजे जाएंगे।”
नाटो से भी मांगा सहयोग, यूरोप को हथियार भेजने की तैयारी
ट्रंप पहले ही यूरोपीय नाटो सहयोगियों को हथियार बेचने का निर्णय ले चुके हैं, जिससे वे इन्हें यूक्रेन को सौंप सकें। उन्होंने कहा, “नाटो हमें इसके लिए 100% भुगतान करेगा। हम उन्हें बेहद परिष्कृत सैन्य तकनीक भेजने जा रहे हैं, जो कीव की रक्षा में निर्णायक साबित होगी।”
ट्रंप-पुतिन रिश्तों में बढ़ी तल्खी
ट्रंप ने पुतिन के रवैये पर सीधा हमला बोला और कहा, “वह दिन में अच्छी बातें करते हैं, लेकिन रात में मिसाइलें दाग देते हैं। इससे मुझे दिक्कत है। मुझे यह पसंद नहीं।” ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि सोमवार को वह रूस पर एक ‘बड़ा बयान’ जारी कर सकते हैं, जिससे इस टकराव में कूटनीतिक ताप और बढ़ सकता है।
नाटो महासचिव से होगी अहम मुलाकात
राष्ट्रपति ट्रंप इस सप्ताह नाटो महासचिव मार्क रट से वाशिंगटन डीसी में मुलाकात करेंगे। इस बैठक में यूक्रेन को सैन्य सहायता भेजने और रूस पर सामूहिक दबाव बढ़ाने की रणनीति तय हो सकती है।
क्या है पैट्रियट मिसाइल सिस्टम?
पैट्रियट MIM-104 अमेरिकी सेना का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है। यह बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और उन्नत लड़ाकू विमानों को मार गिराने में सक्षम है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसकी तैनाती से यूक्रेन की हवाई सुरक्षा प्रणाली को बड़ी मजबूती मिलेगी।