गोल्ड पर नहीं लगेगा कोई टैरिफ : डोनाल्ड ट्रंप

  • Post By Admin on Aug 12 2025
गोल्ड पर नहीं लगेगा कोई टैरिफ : डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश और वैश्विक बाजारों को भरोसा दिलाया है कि सोने (गोल्ड) पर किसी भी प्रकार का टैरिफ (आयात शुल्क) लागू नहीं किया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ सोशल के माध्यम से दी। ट्रंप ने साफ लिखा, "गोल्ड पर टैरिफ नहीं लगेगा," जिससे इस विषय को लेकर उठ रही अटकलों को विराम मिला।

पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में आयातित वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाने को लेकर व्यापक चर्चा और कयास लगाए जा रहे थे। खासकर तब जब अमेरिकी कस्टम अधिकारियों ने एक आधिकारिक पत्र जारी किया था, जिसमें दो मानक वजन वाली गोल्ड बार (एक किलोग्राम और 100 औंस) पर टैरिफ लगाने की बात कही गई थी। इस कदम से वैश्विक सोना बाजार में भारी अस्थिरता और व्यापारियों के बीच चिंता पैदा हो गई थी कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

ट्रंप के इस स्पष्ट बयान ने व्यापार जगत और निवेशकों को राहत दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सोने पर टैरिफ लगाया जाता, तो यह न केवल अमेरिकी घरेलू बाजार बल्कि वैश्विक आर्थिक बाजारों को भी प्रभावित कर सकता था। सोना एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय वस्तु है, जो निवेश और आर्थिक सुरक्षा का प्रमुख माध्यम माना जाता है। ऐसे में सोने के व्यापार पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क वैश्विक आर्थिक संतुलन को बाधित कर सकता था।

इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन के इस निर्णय को निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इससे सोने की कीमतों में अनावश्यक उतार-चढ़ाव नहीं होंगे और बाजार में स्थिरता बनी रहेगी। कई वित्तीय विश्लेषकों ने कहा कि यह कदम अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए भी फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और सोने की मांग में कोई कमी नहीं आएगी।

ट्रंप की ओर से दी गई इस स्पष्टता ने हाल के दिनों में चल रही राजनीतिक और आर्थिक असमंजस की स्थिति को खत्म कर दिया है। व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि इससे अमेरिकी बाजार में न केवल सोने के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी यह अमेरिका की स्थिर आर्थिक नीति का संकेत होगा।

इस बीच, अन्य आयातित वस्तुओं पर टैरिफ लगाने या घटाने को लेकर प्रशासन के फैसले लगातार बदलते रहते हैं, लेकिन सोने पर टैरिफ न लगाने की बात आने से निवेशकों और व्यापारियों को कम से कम इस क्षेत्र में शांति मिली है।