खतरनाक बीमारी की चपेट में आया दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क
- Post By Admin on May 01 2025

वाशिंगटन : अमेरिका के कई राज्यों में खसरे का प्रकोप देखा जा रहा है और यहां इसके मामले 900 के आसपास पहुंचने वाले हैं। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। रोग नियंत्रण केंद्र के अनुसार खसरे के पुष्ट मामलों की संख्या 884 है, जो 2024 में इस बीमारी की संख्या से तीन गुना अधिक है।
टेक्सास में तीन महीने से इसका प्रकोप जारी है और यहां सबसे अधिक मामले हैं, जहां मंगलवार तक 663 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। न्यू मैक्सिको, ओक्लाहामा और कैंसस में भी इसका प्रकोप फैल चुका है। पश्चिमी टेक्सास में दो बच्चों की खसरे से संबंधित बीमारियों के कारण मौत हो गई जिन्हें टीके नहीं लगे थे।
न्यू मेक्सिको में भी खसरे से संबंधित बीमारी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसे टीका नहीं लगा था। इंडियाना, मिशिगन, मोंटाना, ओहायो, पेंसिल्वेनिया और टेनेसी में भी खसरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऐसे राज्य जहां खसरे के तीन या उससे अधिक मामले हों, उन्हें इस बीमारी के सक्रिय प्रकोप वाले राज्यों में शामिल किया गया है।
खसरा सबसे पहले श्वसन तंत्र को संक्रमित करता है और फिर पूरे शरीर में फैल जाता है, जिससे तेज बुखार, नाक बहना, खांसी, आंखों का लाल होना व आंखों से पानी बहना और शरीर में चकत्ते हो सकते हैं। अधिकतर बच्चे खसरा होने के बाद ठीक हो जाते हैं, लेकिन संक्रमण से निमोनिया, अंधापन, मस्तिष्क में सूजन जैसी जटिलताओं के अलावा पीडि़त की मौत भी हो सकती है। खसरे के लिए कोई विशिष्ट उपचार नहीं है, इसलिए चिकित्सक आमतौर पर रोगी के लक्षणों को दूर करने, उसकी स्थिति को जटील होने से रोकने और उसे आरामदायक स्थिति में रखने का प्रयास करते हैं।