गाजा पर शासन नहीं, हमास का अंत ही लक्ष्य : पीएम नेतन्याहू
- Post By Admin on Aug 08 2025

तेल अवीव : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ किया है कि उनका देश गाजा पट्टी पर स्थायी शासन नहीं चाहता, बल्कि मुख्य उद्देश्य हमास को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि इजरायल गाजा के पूरे 26 मील क्षेत्र पर अस्थायी सैन्य नियंत्रण लेकर वहां की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, लेकिन इसे अपने में मिलाने या स्थायी कब्जा करने का इरादा नहीं है।
अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा कि हमास के खात्मे और बंधकों की रिहाई के बाद गाजा को किसी ऐसी अरब शक्ति के हवाले किया जाएगा जो इजरायल के लिए खतरा न हो और वहां के लोगों को बेहतर जीवन दे सके। उन्होंने साफ किया कि न तो हमास और न ही फिलिस्तीनी अथॉरिटी (पीए) को गाजा का नियंत्रण दिया जाएगा।
नेतन्याहू के अनुसार, इजरायल गाजा में एक सुरक्षा परिधि स्थापित करेगा और जरूरत पड़ने पर सैन्य सुरक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, “अगर हमास हथियार डाल दे और बंधकों को छोड़ दे, तो युद्ध कल ही खत्म हो सकता है।”
दूसरी ओर, हमास ने उनके बयान को खारिज कर दिया, जबकि जॉर्डन ने कहा कि गाजा के भविष्य के फैसले केवल फिलिस्तीनियों की सहमति से होंगे। कई अरब देशों ने पुनर्निर्माण में मदद की इच्छा जताई, लेकिन पीए की भागीदारी को अनिवार्य बताया।
आलोचकों का कहना है कि नेतन्याहू द्वारा फिलिस्तीनी अथॉरिटी की भूमिका से इनकार और हमास के विकल्प पर स्पष्ट योजना न देने के कारण युद्ध लंबा खिंच रहा है, जबकि नेतन्याहू का तर्क है कि जब तक हमास का पूर्ण खात्मा नहीं होता, कोई भी शासन मॉडल गाजा में स्थायी नहीं रह पाएगा।