एससीओ बैठक में बोले पीएम मोदी - आतंकवाद वैश्विक शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा

  • Post By Admin on Sep 01 2025
एससीओ बैठक में बोले पीएम मोदी - आतंकवाद वैश्विक शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा

तियानजिन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ भारत पर नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर हमला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद आज सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। कोई भी देश या समाज इससे अछूता नहीं है। भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। हाल ही में पहलगाम में आतंकवाद का घिनौना रूप दुनिया ने देखा। यह हमला मानवता पर सीधा प्रहार था।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद से लड़ाई में किसी भी तरह के दोहरे मापदंड स्वीकार्य नहीं होंगे। मोदी ने सवाल उठाया कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद को दिया जा रहा खुला समर्थन दुनिया के लिए स्वीकार्य है? उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी देशों को एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना होगा।

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने इस वर्ष ‘जॉइंट इंफॉर्मेशन ऑपरेशन’ का नेतृत्व करते हुए आतंकी संगठनों और टेरर फाइनेंसिंग के खिलाफ बड़ी पहल की है। इस मुहिम में सहयोग के लिए उन्होंने एससीओ देशों का आभार व्यक्त किया।

मोदी ने कहा, “सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी राष्ट्र की प्रगति की नींव हैं। लेकिन आतंकवाद इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में सबसे बड़ी बाधा है। आतंकवाद के सभी रूपों और स्वरूपों के खिलाफ लड़ना मानवता के प्रति हमारी साझा जिम्मेदारी और नैतिक कर्तव्य है।”

तियानजिन में हो रही यह बैठक ऐसे समय पर आयोजित हुई है, जब वैश्विक स्तर पर आतंकवाद और क्षेत्रीय अस्थिरता को लेकर चिंताएं गहराई हुई हैं। मोदी का यह बयान भारत की सख्त और स्पष्ट नीति को दोहराता है।