यूक्रेन संकट पर ठप हुई वार्ता : राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा— बातचीत बेनतीजा, समय की बर्बादी

  • Post By Admin on Oct 23 2025
यूक्रेन संकट पर ठप हुई वार्ता : राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा— बातचीत बेनतीजा, समय की बर्बादी

वाशिंगटन : यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और रूस के बीच संभावित उच्च-स्तरीय बातचीत की उम्मीदों पर विराम लग गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से प्रस्तावित मुलाकात को रद्द कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि कूटनीतिक स्तर पर कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है, इसलिए बैठक का आयोजन “उचित नहीं” लगा।

बुधवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हमने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक रद्द कर दी है। मुझे नहीं लगा कि हम किसी सार्थक परिणाम तक पहुंच पाएंगे, इसलिए यह बैठक अभी के लिए रद्द की गई है। भविष्य में जब हालात बेहतर होंगे, तब बातचीत संभव है।”

सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में प्रस्तावित थी। सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच फोन वार्ता के बाद इस बैठक को रद्द करने का निर्णय लिया गया।

ट्रंप ने यह भी कहा कि फिलहाल ऐसी बैठक “समय की बर्बादी” होगी। उन्होंने कहा, “हर बार जब मैं व्लादिमीर से बात करता हूं, बातचीत अच्छी रहती है, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकलता।”

हाल ही में ट्रंप और पुतिन के बीच लगभग ढाई घंटे लंबी फोन बातचीत हुई थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच वार्ता की उम्मीद जगी थी। उसी दौरान ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात की थी और उसे “बेहद सकारात्मक” बताया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस पर लगाए गए नए प्रतिबंधों पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है ये कदम “अस्थायी” रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूक्रेन में युद्धविराम को लेकर अमेरिका अपने प्रयास जारी रखेगा।

बता दें कि हाल के दिनों में अमेरिका ने रूस की दो बड़ी तेल कंपनियों—रोसनेफ्ट और लुकोइल—पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा है कि रूस की आक्रामक नीतियों पर अंकुश लगाने के लिए आगे और भी कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।

इजरायल-हमास संघर्षविराम के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति की उम्मीदें जगी हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि “अगर हमास युद्ध रुक सकता है, तो रूस-यूक्रेन में भी युद्धविराम संभव है।”