तालिबान की हैवानियत : 80 लड़कियों को दिया जहर

  • Post By Admin on Jun 06 2023
तालिबान की हैवानियत : 80 लड़कियों को दिया जहर

अफगानिस्तान : महिलाओं के प्रति अत्याचार का मामला थमने का नहीं ले रहा. देश या विदेश हर जगह महिलाओं के शोषण की खबर आय दिन सामने आती रहती है. ताजा मामला तालिबान शासित अफगानिस्तान से प्रकाश में आया है. अफगानिस्तान से पहले भी महिला-विरोधी अत्याचार के मामले सामने आए हैं. परन्तु इस बार महिलाओं के पार्टी हुए अत्याचर ने क्रूरता की सभी हदें पार कर दी है. यह पहली बार है कि अफगानिस्तान में इतनी भारी तादाद में लड़कियों पर जानलेवा हमला हुआ है.  दो दिन पूर्व उत्तरी अफगानिस्तान के सर-ए-पुल प्रांत में प्राथमिक स्कूलों में लगभग 80 लड़कियों को ज़हर दे दिया गया. जिसके बाद लड़कियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्थानीय शिक्षा अधिकारी ने लड़कियों को ज़हर देने की घटनाओं की पुष्टि की है. शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जहर देने वाले व्यक्ति की व्यक्तिगत दुश्मनी थी. उन्होंने बताया कि नसवान-ए-कबोद आब स्कूल में 60 छात्रों को जहर दिया गया था और नसवान-ए-फैजाबाद स्कूल में 17 अन्य को जहर दिया गया था. दोनों प्राथमिक स्कूल एक-दूसरे के करीब हैं और एक के बाद एक उन्हें निशाना बनाया गया. जहर देने की घटना पर विभाग की जांच जारी है. हालांकि प्रारंभिक पूछताछ से पता चलता है कि किसी ने द्वेष के साथ हमलों को अंजाम देने के लिए ये साजिश रची है.