पाकिस्तान में आत्मघाती आतंकी हमला, 6 चीनी नागरिकों की मौत
- Post By Admin on Mar 27 2024

इस्लामाबाद :पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां खैबर पख्तूनवा में आत्मघाती हमले में छह चीनी नागरिक मारे गए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार चीनी नागरिकों के काफिले में घुसा दी।
उस वक्त हुआ जब चीन के इंजीनियरों की गाड़ी बेशम शहर से गुजर रही थी। इसी दौरान विस्फोटकों से भरे आतंकियों के वाहन ने इंजीनियरों की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ और चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। हमले में मारे गए चीनी इंजीनियर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से दासू जा रहे थे, जहां उनके ठहरने के लिए कैंप बना था। इससे पहले भी बीते साल कई हमले पाकिस्तान में हुए थे, जिनमें चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था। खासतौर पर पाकिस्तान और चीन के संयुक्त प्रोजेक्ट चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर का विरोध होता रहा है, जिसके चलते ये हमले हुए हैं।