चीन में आलू-टमाटर की तरह बिक रही चांदी, सड़कों पर लोग लगा रहे रेहड़ी
- Post By Admin on Jan 01 2026
चीन : इन दिनों सोशल मीडिया पर चीन के सबसे बड़े गोल्ड-ज्वेलरी हब शुइबेई से आई 15 किलो की एक सिल्वर स्लैब की झलक सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा। जहां हर रोज सोने-चांदी की चमक आम बात हो, वहीं अगर 15 किलो की एक सिल्वर स्लैब सामने आ जाए, तो भीड़ का ठहरना तो बनता है। शेन्जेन के लुओहु डिस्ट्रिक्ट में बसा शुइबेई इलाका, चीन का सबसे बड़ा गोल्ड और ज्वेलरी हब माना जाता है। यहां हर दिन टन के हिसाब से सोना और चांदी खरीदी-बेची जाती है, लेकिन हाल ही में यहां बिक रही 15 किलो वजन की SGE सिल्वर स्लैब ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। यह कोई आम चांदी नहीं, बल्कि Shanghai Gold Exchange (SGE) स्टैंडर्ड सिल्वर है। यानी शुद्धता, भरोसा और अंतरराष्ट्रीय ट्रेड का पैमाना है।
चीन का सबसे बड़ा गोल्ड-सिल्वर ट्रेड हब
शुइबेई इलाका, शेन्जेन के लुओहु डिस्ट्रिक्ट में स्थित है और इसे चीन का सबसे बड़ा Gold & Jewellery Trading Hub माना जाता है। देशभर के ज्वेलरी मैन्युफैक्चरर्स, होलसेल ट्रेडर्स और निवेशक यहीं से सोना-चांदी खरीदते हैं। यहां रोजाना बड़े पैमाने पर फिजिकल सिल्वर और गोल्ड की खरीद-बिक्री होती है, जिसमें भारी वजन की स्लैब्स का दिखना असामान्य नहीं, लेकिन आम लोगों के लिए ये दृश्य चौंकाने वाला जरूर होता है। इस भारी-भरकम सिल्वर स्लैब की झलक सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गई। देखने वालों के लिए ये महज एक स्लैब नहीं थी, बल्कि मेहनत, कारोबार और भविष्य की उम्मीदों का वजन थी। SGE सिल्वर का मतलब है कि इसे निवेश, ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग और बड़े ट्रेडर्स के बीच सीधा इस्तेमाल किया जा सकता है
SGE सिल्वर स्लैब क्या है
SGE का मतलब है Shanghai Gold Exchange. चीन की आधिकारिक और रेगुलेटेड कमोडिटी एक्सचेंज। SGE सिल्वर स्लैब एक तय शुद्धता (आमतौर पर 99.9%) की चांदी होती है, जिसे निवेश, ज्वेलरी निर्माण, इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए मान्यता प्राप्त होती है। 15 किलो की सिल्वर स्लैब आमतौर पर रिटेल ग्राहकों के लिए नहीं, बल्कि बड़े ट्रेडर्स और कंपनियों के लिए होती है।
जाने 15 किलो की स्लैब क्यों है अहम
इतनी भारी सिल्वर स्लैब यह दिखाती है कि चीन में फिजिकल सिल्वर ट्रेड कितने बड़े स्तर पर होता है। आज जब दुनिया डिजिटल इन्वेस्टमेंट की बात कर रही है, शुइबेई जैसे बाजार यह बताते हैं कि असल धातु की मांग अब भी मजबूत है। शुइबेई में बिकती 15 किलो की SGE सिल्वर स्लैब सिर्फ एक वायरल तस्वीर नहीं, बल्कि चीन के मजबूत ज्वेलरी और सिल्वर ट्रेड सिस्टम की झलक है। यह खबर उन लोगों के लिए अहम है जो सोना-चांदी को सिर्फ जेवर नहीं, बल्कि एक गंभीर निवेश के रूप में समझना चाहते हैं।