क्षेत्रीय शांति और विकास के लिए मतभेदों को दरकिनार करें : शी जिनपिंग
- Post By Admin on Sep 01 2025
.jpg)
तियानजिन : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए सदस्य देशों से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि एससीओ अब दुनिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय संगठन बन चुका है और इसकी मजबूती इस बात पर निर्भर करेगी कि सदस्य राष्ट्र आपसी मतभेदों को किनारे रखकर साझा लक्ष्यों पर कितनी गंभीरता से ध्यान देते हैं।
शी ने जोर देकर कहा कि संगठन केवल चर्चा तक सीमित न रहे, बल्कि व्यावहारिक नतीजे देने की दिशा में कदम बढ़ाए। उन्होंने कहा, “छोटी-मोटी असहमतियों को दरकिनार कर क्षेत्रीय शांति और विकास के लिए तालमेल जरूरी है। यही दृष्टिकोण एससीओ को और मजबूत बनाएगा।”
चीनी राष्ट्रपति ने सदस्य देशों से आपसी आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग को गहराने का आह्वान किया। उनके अनुसार, आपसी विश्वास और समझ ही संगठन की असली ताकत है। साथ ही, उन्होंने चेताया कि आधुनिक चुनौतियों से निपटने के लिए एससीओ को नई रणनीतियां अपनानी होंगी।
तियानजिन में हुई यह बैठक ऐसे समय पर आयोजित हो रही है, जब वैश्विक अनिश्चितता और क्षेत्रीय तनाव गहराए हुए हैं। ऐसे में शी जिनपिंग का यह संदेश सदस्य देशों को साझा हितों की दिशा में ठोस कदम उठाने का आह्वान माना जा रहा है।