एससीओ शिखर सम्मेलन : मोदी, पुतिन और जिनपिंग की त्रिपक्षीय मौजूदगी पर दुनिया की नजर

  • Post By Admin on Sep 01 2025
एससीओ शिखर सम्मेलन : मोदी, पुतिन और जिनपिंग की त्रिपक्षीय मौजूदगी पर दुनिया की नजर

तियानजिन : चीन के तियानजिन में सोमवार से शुरू हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ नजर आए। यह तस्वीर क्षेत्रीय और वैश्विक कूटनीति में गहरे संदेश देने वाली मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की झलक साझा करते हुए लिखा, "तियानजिन में बातचीत का सिलसिला जारी। एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचार-विमर्श किया।" उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई अलग मुलाकात की तस्वीर भी साझा की और कहा, "राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात है।"

गौरतलब है कि एससीओ शिखर सम्मेलन में आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद जैसी चुनौतियों से निपटने पर विशेष जोर दिया जाएगा। सम्मेलन के दौरान सोमवार को एक समझौता हस्ताक्षर समारोह और नेताओं का संयुक्त बयान भी प्रस्तावित है।

यह प्रधानमंत्री मोदी की सात वर्षों में पहली चीन यात्रा है। सीमा विवाद के बाद दोनों देशों के रिश्तों में आई खटास के बीच यह यात्रा रिश्तों को पटरी पर लाने की एक कोशिश के तौर पर देखी जा रही है। साथ ही, वैश्विक तनाव के बावजूद भारत और रूस के बीच ऊर्जा और रणनीतिक साझेदारी भी इस शिखर सम्मेलन की अहम कड़ी होगी।

एससीओ मंच पर मोदी, पुतिन और जिनपिंग का साथ आना न सिर्फ एशिया बल्कि पूरी दुनिया के लिए संदेश है कि बदलते भू-राजनीतिक हालात में क्षेत्रीय सहयोग और संवाद की अहमियत और बढ़ गई है।