रूस-यूक्रेन युद्ध विराम : जेलेंस्की ने 60 दिन के सीजफायर की शर्त रखी
- Post By Admin on Dec 27 2025
वॉशिंगटन : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि रूस कम से कम 60 दिनों के लिए सीजफायर पर सहमत होता है, तो यूक्रेन शांति योजना को लेकर जनमत संग्रह कराने के लिए तैयार है।
अमेरिकी मीडिया आउटलेट एक्सियोस को दिए गए एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि वह बातचीत के जरिए हालात सुधारना चाहते हैं, लेकिन अगर शांति योजना में अत्यंत कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं, तो उनका मानना है कि 20 बिंदुओं वाली पूरी योजना को जनता के सामने रखना ही सबसे लोकतांत्रिक रास्ता होगा।
जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि जनमत संग्रह कराने के लिए कम से कम 60 दिनों का सीजफायर आवश्यक है, क्योंकि इस प्रक्रिया में बड़े राजनीतिक, लॉजिस्टिक और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बिना स्थिर हालात के इस तरह की कवायद संभव नहीं है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी उम्मीद जताई कि रविवार को अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में होने वाली उनकी प्रस्तावित बैठक में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए एक व्यापक ढांचे पर सहमति बन सकती है। उन्होंने बताया कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय समझौतों के अधिकांश पहलुओं पर सहमति बन चुकी है, जिन्हें पांच दस्तावेजों में दर्ज किया गया है, जबकि एक अतिरिक्त दस्तावेज जोड़े जाने की संभावना भी है।
जेलेंस्की के अनुसार, युद्ध समाप्त होने के बाद यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी को लेकर अमेरिकी प्रशासन ने 15 साल की अवधि का प्रस्ताव दिया है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि यूक्रेन को 15 साल से अधिक समय की सुरक्षा गारंटी की आवश्यकता होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा से जुड़े किसी भी समझौते को अमेरिका और यूक्रेन दोनों की संसदों से मंजूरी लेनी होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, जेलेंस्की, डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय देशों के कई नेता शनिवार को एक कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बातचीत कर मौजूदा हालात और शांति प्रयासों पर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यूक्रेन के लिए कोई भी शांति समझौता उनकी मंजूरी के बिना आगे नहीं बढ़ सकता। यह बयान उन्होंने जेलेंस्की से प्रस्तावित मुलाकात से ठीक दो दिन पहले दिया था, जिसमें लगभग चार वर्षों से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की संभावनाओं पर चर्चा होनी है।