गाजा युद्ध और बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायल में विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लाखों लोग
- Post By Admin on Aug 18 2025

यरूशलम : गाजा में जारी युद्ध को रोकने और हमास के कब्जे में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर इजरायल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। देशभर में हड़तालों और रैलियों के जरिए जनता ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की नीतियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।
बंधक और लापता परिवार फोरम के आह्वान पर हुए इन प्रदर्शनों में करीब 300 जगहों पर लाखों लोगों ने हिस्सा लिया। तेल अवीव में मुख्य सड़कों को खाली कराया गया, वहीं यरूशलम जाने वाले राजमार्गों पर प्रदर्शनकारियों ने अवरोध लगाए, टायर जलाए और यातायात ठप कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने पीले बैनरों और इजराइली झंडों के साथ युद्धविराम की मांग करते हुए नारे लगाए और ढोल बजाए। इस आंदोलन को माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और फाइवर जैसी बड़ी कंपनियों की स्थानीय शाखाओं ने भी समर्थन दिया और अपने कार्यालय बंद कर दिए।
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया और कम से कम 38 लोगों को गिरफ्तार किया।
इजरायल के वित्त मंत्री बेज़ालेल स्मोट्रिच ने इन प्रदर्शनों को "हमास के हाथों में खेलने वाला विकृत अभियान" बताते हुए कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि युद्धविराम पर दबाव डालना "बंधकों को खतरे में डाल देगा और इजरायल को दुश्मनों के सामने आत्मसमर्पण करने पर मजबूर करेगा।"
वहीं, पूर्व बंधक गादी मोसेस ने अलग रुख अपनाते हुए कहा कि युद्ध का रास्ता किसी समाधान तक नहीं ले जाएगा। उन्होंने सरकार से "हमास को खत्म करने" की मांगों को खारिज किया और तर्कसंगत योजना अपनाने पर जोर दिया।
गाजा शहर और मध्य गाजा पर कब्जे के लिए चल रहे सैन्य अभियान ने उन 49 बंधकों के जीवन को और खतरे में डाल दिया है, जिनके अब भी हमास के कब्जे में होने की पुष्टि हुई है। इसीलिए जनता की आवाज और भी तेज होती जा रही है।