जेद्दाह में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, ए वतन मेरे वतन की धुन से गूंज उठा माहौल

  • Post By Admin on Apr 22 2025
जेद्दाह में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, ए वतन मेरे वतन की धुन से गूंज उठा माहौल

जेद्दाह : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब दौरे की शुरुआत जेद्दाह में एक भावनात्मक और गरिमामय स्वागत के साथ हुई। जैसे ही प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे, वहां ‘ए वतन मेरे वतन’ गीत की मधुर धुन बजाई गई, जिसने उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति की भावना को गहराई से छू लिया।

यह स्वागत समारोह सऊदी प्रशासन और भारतीय प्रवासी समुदाय की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था, जिसमें दोनों देशों की संस्कृति और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रधानमंत्री के स्वागत में भारतीय ध्वज और पारंपरिक परिधान में सजे कई प्रवासी भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी परिषद की उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाना है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, "जेद्दाह में भारतीय समुदाय और सऊदी नेतृत्व द्वारा दिए गए सम्मान के लिए मैं हृदय से आभारी हूं। भारत और सऊदी अरब के संबंध परंपराओं, विश्वास और साझा विकास की नींव पर आधारित हैं।"

इस दौरे में ऊर्जा, निवेश, रक्षा, तकनीकी सहयोग, और कृषि जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर विशेष जोर रहेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह दौरा दोनों देशों के बीच आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करेगा। साथ ही, खाड़ी देशों में बसे करोड़ों भारतीयों के लिए यह यात्रा उम्मीद और आत्मगौरव का प्रतीक है।