जस्टिन ट्रूडो पर बढ़ा इस्तीफे का दबाव, पार्टी के 60 सांसद चाहते हैं विदाई

  • Post By Admin on Dec 17 2024
जस्टिन ट्रूडो पर बढ़ा इस्तीफे का दबाव, पार्टी के 60 सांसद चाहते हैं विदाई

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। उनकी पार्टी के 60 सांसदों ने सार्वजनिक रूप से उनके इस्तीफे की मांग की है। इस बीच, उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिना फ्रीलैंड सहित पांच मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं जिससे ट्रूडो की स्थिति और कमजोर हो गई है।

कनाडा की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रूडो ने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि वह इस्तीफा देंगे या पद पर बने रहेंगे। हाउस ऑफ कॉमन्स में 153 सीटों वाली लिबरल पार्टी की सरकार के भीतर 60 सांसदों ने उन्हें पद छोड़ने का दबाव डाला है।

सोमवार को पार्टी की कॉकस बैठक में ट्रूडो को कड़ा विरोध झेलना पड़ा। क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह भले ही जस्टिन ट्रूडो के लिए मुश्कील घड़ी हो लेकिन कनाडा के लिए अच्छा समय आने वाला है। उन्होंने कहा, शुक्रवार को ही ट्रूडो ने कह दिया था कि वह उन्हें वित्त मंत्री के तौर पर नहीं रखना चाहते बल्कि कोई और पद देने को तैयार हैं। ऐसे में मैंने ईमानदारी का रास्त चुना और इसलिए इस्तीफा दे दिया।

इस बीच, विपक्ष ने मांग की है कि तुरंत चुनाव कराए जाएं क्योंकि ट्रूडो की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्ष के नेता पियरे पाइलिवरे ने कहा कि ट्रूडो में अब किसी का विश्वास नहीं बचा है। यहां तक कि उनके अपने मंत्री भी उनसे असहमत हैं।

कनाडा को अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और ट्रूडो को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। जबकि भारत से भी तनाव बढ़ता जा रहा है।

जस्टिन ट्रूडो की बढ़ती अलोकप्रियता की वजह से पार्टी के अंदर से उनके इस्तीफे की मांग उठ रही है। कनाडा में 2025 में आम चुनाव होने हैं और पार्टी के भीतर यह महसूस किया जा रहा है कि अगर नेतृत्व में बदलाव नहीं किया गया तो चुनावों में पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है।