रूस के कुरील द्वीप में 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 600 वर्षों बाद फूटा क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी
- Post By Admin on Aug 03 2025

मॉस्को : रूस के सुदूरपूर्वी क्षेत्र कुरील द्वीप समूह में रविवार को भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 दर्ज की गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे सेवेरो-कुरीलस्क से 121 किलोमीटर पूर्व में आया, जिसका केंद्र सतह से 40.8 किलोमीटर नीचे था।
भूकंप के कुछ ही देर बाद रूस के कामचटका प्रायद्वीप स्थित क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी ने करीब 600 वर्षों बाद विस्फोट किया। इस विस्फोट से 6,000 मीटर ऊंचाई तक राख का गुबार उठता देखा गया। यह क्षेत्र क्रोनोट्स्की नेचर रिजर्व के अंतर्गत आता है, जो पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील इलाका माना जाता है।
वैज्ञानिकों ने जताई चिंता
कमचटका वोल्केनिक इरप्शन रिस्पॉन्स टीम (KVERT) की प्रमुख ओल्गा गिरिना ने कहा, "क्रशेनिनिकोव का यह विस्फोट 1463 के बाद पहली बार दर्ज किया गया है। ज्वालामुखी की ढलानों पर लावा डोम बन रहा है और लगातार राख, गैस व भाप का उत्सर्जन हो रहा है।"
यह ज्वालामुखी एक विशाल काल्डेरा के भीतर दो अतिव्यापी स्ट्रैटोज्वालामुखियों से मिलकर बना है और राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसका नाम रूसी खोजकर्ता स्टीफन क्रशेनिनिकोव के नाम पर रखा गया था।
बीते दिनों से जारी है भूकंपीय हलचल
गौरतलब है कि यह ताजा भूकंप 30 जुलाई को आए 8.7 तीव्रता वाले महाभूकंप के बाद की श्रृंखला का हिस्सा माना जा रहा है। उस समय वह भूकंप विश्व में दर्ज छठा सबसे शक्तिशाली भूकंप था। तब से अब तक 125 से अधिक आफ्टरशॉक्स आ चुके हैं, जिनमें कई की तीव्रता 6.0 से अधिक रही है।
भूकंप विशेषज्ञों के अनुसार, "किसी बड़े भूकंप के बाद शुरुआती कुछ दिनों तक तीव्र आफ्टरशॉक्स सामान्य प्रक्रिया हैं। इनकी संख्या और तीव्रता धीरे-धीरे घटती है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।"
स्थिति पर कड़ी नजर, कोई हताहत नहीं
रूसी क्रेमलिन ने पुष्टि की है कि फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। प्रशासन और वैज्ञानिक टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच, पहले जारी की गई हवाई, जापान और अमेरिकी तटों के लिए सुनामी चेतावनियों को हटा लिया गया है, हालांकि क्षेत्र में अलर्ट अब भी बरकरार है।
प्राकृतिक आपदा विशेषज्ञों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित क्षेत्रों में रहें।