पीएम मोदी चीन के तियानजिन पहुंचे, एससीओ समिट में होंगे शामिल
- Post By Admin on Aug 30 2025

तियानजिन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चीन के तियानजिन पहुंचे, जहां वे रविवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
जापान यात्रा समाप्त कर प्रधानमंत्री मोदी तियानजिन के बिनहाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। चीन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “तियानजिन में उतर चुका हूं। एससीओ समिट के दौरान विभिन्न देशों के नेताओं से गहन चर्चा करने का इंतजार है।”
सूत्रों के मुताबिक, शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की कई अहम द्विपक्षीय बैठकें प्रस्तावित हैं। रविवार को उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात होगी, जबकि सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बैठक की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात 2024 में रूस के कजान में ब्रिक्स समिट के दौरान हुई थी, जहां भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए पेट्रोलिंग पर समझौता हुआ था।
भारत 2017 से एससीओ का पूर्ण सदस्य है और 2022-23 में संगठन की अध्यक्षता भी कर चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत एससीओ का “सक्रिय और रचनात्मक सदस्य” है और अध्यक्षता के दौरान स्वास्थ्य, नवाचार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में नए विचार प्रस्तुत किए गए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जापान और चीन की यह यात्रा “राष्ट्रीय हितों को मजबूत करने के साथ-साथ वैश्विक शांति, सुरक्षा और सतत विकास में योगदान” देगी।
उल्लेखनीय है कि एससीओ की स्थापना 15 जून 2001 को शंघाई में हुई थी। इसके सदस्य देशों में चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, ईरान और बेलारूस शामिल हैं। अफगानिस्तान और मंगोलिया इसके पर्यवेक्षक देश हैं, जबकि 14 अन्य देश संवाद साझेदार की भूमिका निभा रहे हैं।